बुधवार, अप्रैल 24, 2024

बिना password किसी का instagram अपने मोबाइल में कैसे चलाएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों एम पावर ग्लोबल में आपका स्वागत है जैसा कि आप जानते हैं हम आपके लिए नई- नई trick और tips मोबाइल से संबंधित लेकर आते रहते हैं। आज की इस पोस्ट में भी हम आपके लिए बहुत कुछ खास लेकर आया है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप किस तरीके से अपने किसी भी परिवार के सदस्य के मोबाइल में चल रहे हैं, इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने मोबाइल में कैसे देख सकते हैं? उनकी कैसे निगरानी कर सकते हैं। वह भी बिना password के आप अपने मोबाइल में अपने बच्चों या 18 साल से कम उम्र वाले किसी भी सदस्य का Instagram as a parents Access ले सकते हो।

- Advertisement -

और यह किसी प्रकार का कोई cheating नहीं होती है, क्योंकि हम उनके भले के लिए। उनकी security के लिए कि कहीं वह कुछ गलत तो नहीं कर रहे के लिए उनके अकाउंट की निगरानी रख रहे हैं। और यह फीचर Officially instagram app ने ही दिया है। तो चलो जान लेते हैं कि किसी भी अपने का instagram account कैसे खोले अपने mobile में (kisi apne bache ka instagram apne phone mein kaise chalayen?)

दूसरो का insta कैसे खोले अपने मोबाइल में?

kisi ka instagram apne phone mein kaise chalayen: दोस्तों यदि आपको किसी का इंस्टाग्राम अपने मोबाइल में चलाना है, तो इसके लिए आप instagram की तरफ से दिए गए feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो कि दोनों की एक दूसरे की अनुमति से ही होगा इस फीचर का नाम है सुपर विजन (supervision) । मैं आपको बता दूं कि यह फीचर इंस्टाग्राम में अभी नया ही आया है यह स्पेशली बच्चों के अकाउंट पर निगरानी रखने के लिए आया है। यदि आप अपने किसी भी बच्चे के instagram account की निगरानी रखना चाहते हैं, कि उसके अकाउंट पर कुछ गलत तो नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप as a guardian अपने बच्चे के अकाउंट की कुछ एक्सेस ले सकते हैं।

इंस्टाग्राम का नया फीचर supervision से आप एक invitation link बनाकर उसको भेज दे जिसका आप instagram account चलाना चाहते हैं। अब वो आपकी sand की हुई link पर क्लिक करके Request accept कर लेगा, तो अब आप अपने mobile में आसानी से उसके instagram ka account bina passward ही बहुत सारी चीजें चला सकते हैं, अपने मोबाइल पर ही।


इंस्टाग्राम में supervision क्या है?

इंस्टाग्राम में सुपरविजन (supervision) एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अभिभावक होने के नाते से अपने kids and teens के इंस्टाग्राम अकाउंट की निगरानी रख सकते हैं। इसमें आप उनके follower and following और क्या पोस्ट की जा रही है और किस तरीके से किस-किस को कैसे करते हैं कमेंट किए जा रहे हैं ऐसी सभी जानकारी आपको मिलती रहेगी अपने ही मोबाइल पर।

Instagram supervision पर दूसरो का मैसेज देख सकते है क्या?

नही, इंस्टाग्राम के सुपरविजन फीचर में आप किसी के भी private message chats को खोल कर नहीं देख सकते हैं। लेकिन यह जरूर देख सकते हैं, कि किस किस को मैसेज किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम का सुपरवर्जन किसके लिए है?

Supervarsion इंस्टाग्राम पर खास तौर पर माता-पिता के लिए यह फीचर है। माता-पिता इस फीचर के माध्यम से अपने बच्चे का इंस्टाग्राम पर बिताया गया टाइम पर निश्चित प्रतिबंध लगा सकते हैं और उनकी इंस्टाग्राम पर एक्टिविटी पर भी निगरानी रख सकते हैं।

- Advertisement -

Instagram account पर supervision कैसे चालू करे?

दोस्तों इस्टाग्राम पर सुपर विजन फीचर को चालू करना बहुत ही आसान है इसमें सबसे पहले आपको “किसी दूसरे का instagram account को चलाने” के लिए एक invitation link बनानी पड़ेगी और बाद में उस अकाउंट पर भेजते नहीं है अब आप उस अकाउंट को चला पाएंगे बिना किसी पासवर्ड के तो चले हम जान लेते हैं यह सब कैसे किया जाता है?

Instagram supervision
  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को खोलें।
  2. अब इंस्टाग्राम मैं मेनू आइकन पर क्लिक करें और settings पर जाए।
  3. अब आपको Supervision का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें।
  4. अब इसके बाद Create invite पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने एक लिंक बनकर आएगी इस लिंक को उस दोस्त को भेजें या उसको भेजें जिसका अकाउंट आप देखना चाहते हैं।
  6. अभी वह आपकी लिंक पर क्लिक करके invitation accepted कर लेगा तो आपके instagram ऐप में उसका भी इंस्टाग्राम account चलने लग जाएगा।

दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी इसमें हमने बताया कि किस तरीके से आप इंस्टाग्राम ऑन सुपर विजन से आप किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने मोबाइल में कैसे चला सकते हैं। यह instagram का फीचर माता पिता के लिए होता है, जो कि अपने बच्चे का इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर कितना टाइम दिया जा रहा है। और किस तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है इस पर निगरानी रखी जा सकती है।

इस तरीके से kisi dusre ka apne mobile me instagram account चलाना safe और सुरक्षित होता है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

28 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo