दोस्तो आप सभी लोग पढ़ रहे हैं। Mpowergal में आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से किसी भी अनजान फोटो की संपूर्ण जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं कैसे मात्र 5 मिनट में किसी फोटो का बायोडाटा निकाल सकते हैं। किसी फोटो की डिटेल्स कैसे निकालें।
किसी अनजान photo की details कैसे निकाले:- दोस्तों कई बार facebook, instragram whatsapp पर सामने कई ऐसे फोटो आ जाती है जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती। कुछ नाम पता होता है ना ही उसके बारे में कुछ और बस एक फोटो होती है। ऐसे में अनजान फोटो के बारे में जानकारी निकालना हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होता है। इसी मुश्किल को थोड़ा आसान करने के लिए बताने वाले हैं कि आप किसी भी फोटो को खींचकर या फिर आपकी गैलरी के अंदर है तो किस प्रकार से आप उसकी जानकारी निकाल सकते हैं।
किसी photo का Biodata कैसे निकाले
किसी फोटो की जानकारी कैसे निकाले:- दोस्त आपके पास भी कोई ऐसी फोटो है जिसके बारे में आप संपूर्ण जानकारी निकालना चाहते हैं। जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते मात्र आपके पास एक फोटो है। तो इसके लिए मैं आपको 2 तरीके बताने वाली है जिसकी सहायता से आप किसी भी फोटो की जानकारी निकाल सकते हैं।
दोस्तों यहां पर मैं आपको कुछ example सहायता लेते हुए आपको फोटो के बारे में उसका नाम, पता, और उसकी संपूर्ण जानकारी कैसे निकाले इसके बारे में बताउगी। की संपूर्ण जानकारी निकालने के लिए आपको नीचे देदे स्टेप को फॉलो करना होगा।
किसी फोटो का नाम कैसे खोजे:- दोस्तों आपके पास कोई भी ऐसी फोटो है जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं की वह कौन सी फोटो है यह कोई भी हो सकती है जैसे किसी जानवर के बारे में यह किसी ज्वेलरी के बारे में एक इसी ड्रेस के बारे में जो हो सकता है आपको व्हाट्सएप से इंस्टाग्राम से फेसबुक से प्राप्त हुई है अब हमें उसके बारे में जानना है तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीके की बात करें तो तो सबसे बेस्ट तरीका google है । तो आप गूगल से नाम लिखकर या बोलकर तो किसी भी चीज के बारे में सर्च करते हैं करते हैं परंतु आज हम जानेंगे कि आप गूगल से किसी फोटो के बारे में कैसे जान सकते हैं। किस प्रकार से गूगल में किसी फोटो को सर्च कर सकते हैं।
google से किसी फोटो को केसे खोजे:-google photo ko search karne ke liye स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है। www.google.com सर्च करे।
- अब आपके सामने एक इमेज का ऑप्शन आ जाएगा। पर आपको कैमरे का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा।
- आपको कार्नर में थ्री डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें और जाकर डेस्कटॉप साइट के बटन पर क्लिक करें।
- desktop site आपके सामने कैमरे का ऑप्शन ओपन हो जाएगा उस पर क्लिक करें।
- आपके सामने upload an image का ऑप्शन आएगा। क्लिक करें।
- फोटो को सिलेक्ट करें। जिसका आप संपूर्ण बायोडाटा निकालना चाहते हैं।
- अब फोटो यहां पर अपलोड हो जाएगी और सर्च बटन पर क्लिक करें।
जेसे ही search बटन पर क्लिक करते हैं उस फोटो से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके सामने हाजिर हो जाएगी।
किसी app की सहायता से photo ki details कैसे निकाले
यदि आप गूगल में जाकर फोटो सर्च करना नहीं चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर पर जाकर इसका ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। फोटो को स्कैन करके फोटो की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर google lens app download करना है।
- जैसे ही ऐप ओपन करते हैं आपके सामने एक कैमरे का ऑप्शन दिखाई देगा। किसी वस्तु की फोटो खींचकर उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यन्हा पर आपको साइड में गैलरी का ऑप्शन भी दिखाई देता है। पर क्लिक करके आप अपनी गैलरी से भी कोई फोटो सर्च कर सकते हैं।
- Search के बटन पर क्लिक करें।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही उस फोटो से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
आज हमने क्या सीखा:- दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हमने आपको किसी फोटो की डिटेल्स कैसे निकालें, फोटो को सर्च कैसे करें, गूगल में कैसे फोटो को सर्च कैसे करें से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान की है यदि आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्र कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।