नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है। आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि आप करवा चौथ का स्पेशल पोस्टर एंड बैनर कैसे बना सकते हैं। Karva chauth special poster and banner kaise banaye
karva chauth special poster kese bnaye
हिंदू धर्म में करवा चौथ का त्यौहार बहुत ही स्पेशल बना जाता है । हिंदू धर्म में पति को परमेश्वर माना जाता है और करवाचौथ के दिन हर भारतीय नारी अपने पति की लंबी उम्र के लिए चौथ माता का व्रत रखती है। और अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है। इस कारण करवा चौथ का व्रत का बहुत महत्व होता है और यह हर वर्ष कार्तिक मास में मनाया जाता है।
इस बार करवा चौथ का त्यौहार 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर यह बताया आज की पोस्ट में आप सभी लोगों को करवा चौथ का स्पेशल पोस्टर बनाना सिखाने वाले की क्योंकि जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं जब भी करवा चौथ का त्यौहार आता है कोई भी फेस्टिवल आता है तो आजकल whatsapp, Instragram, facebook सभी लोग अपनी ,स्टोरी, पोस्ट आदि लगाने पसंद करते हैं इसलिए आज मैं आपको एक बहुत ही स्पेशल पोस्टर बनाना सिखाओ गी जिसकी सहायता से आप एक करवा चौथ को बहुत ही शानदार पोस्टर बना सकते हैं।karwa chauth special poster kese banaye
karvachoth special poster bnane ka tarika
करवा चौथ का पोस्टर बनाने के लिए मैं आपको सबसे आसान तरीका बता रही हूं इससे आसान तरीका कोई भी नहीं है इस तरीके की सहायता से आप मात्र 2 मिनट के अंदर अंदर अपने करवा चौथ का पोस्टर तैयार कर सकते हैं।
करवा चौथ का पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रकार की किसी फोटो को खींचना है जिसमें आप करवा चौथ को इंडिकेट कर रही है। जैसे आपके हाथ में कोई छलनी है या फिर पानी का कलश है। आप चाहे तो कोई सिंपल फोटो रेड साड़ी के अंदर वह भी खींच सकती है।
अब आपको इस प्रकार का एक बैकग्राउंड पोस्टर डाउनलोड कर लेना। आप चाहे तो यह भी बैकग्राउंड डाउनलोड कर सकते हैं ।क्योंकि यहां पर आपको खाली स्पेस दिखाई दे रहा है जहां पर आप अपनी फोटो को लगा सकते हैं।
दोस्तों बैकग्राउंड इमेज पर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी तो आप इस बटन पर क्लिक करके उस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Karva chauth poster banane ke liye ine step ko follow Kare
करवा चौथ का पोस्टर बनाने के लिए आपके पास सारी चीज आ चुका है तो आप मात्र 2 मिनट में करवा चौथ का पोस्टर आसानी से तैयार कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है और यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- अब इस एप के अंदर आपको 1 प्लस का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके edit a photo के बटन पर क्लिक करें और बैकग्राउंड डाउनलोड किया था उसको सेलेक्ट करें।
- नीचे की तरफ आप को add a photo का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो जो आप करवा चौथ की पोस्टर को लगाना चाहती है उसको सेलेक्ट करें।
- फोटो को सेलेक्ट करने के बाद मैं आपको नीचे की तरफ रिमूव है बैकग्राउंड का ऑप्शन दिखाई देता है उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।
- फोटो के बैकग्राउंड रिमूव करने के बाद में अपनी फोटो को एक फोल्डर में सेट कर दीजिए जहां पर आपको खाली जगह दिखाई दे रही है।
- आप चाहे तो इस फोटो में अपने पति का या और अपना नाम भी लिख सकती हैं। आप नीचे की तरफ एक text का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। पति का नाम या अपना नाम लिखना चाहती है । तो लिख सकती हैं।
- अब आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके इस फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Final word :–
दोस्त आज की पोस्ट मैंने आपको बहुत ही आसान तरीके से मात्र 2 मिनट के अंदर आप करवा चौथ का पोस्टर कैसे बना सकते हैं यह सिखाया है जिस तरीके से मैंने आपको करवा चौथ का पोस्टर बनाना सिखाया बहुत ही आसान है और इस तरीके से आप बहुत आसान तरीके से करवा चौथ का पोस्टर बना सकती है। फिर भी दोस्तों यदि आपको करवा चौथ का पोस्टर बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। साथ में हमें यह भी कमेंट करें कि आप किसके लिए करवा चौथ का व्रत कर रही है। Karwa chauth special poster kese bnaye/ karwa chauth special
गोविंद शुक्ला के नाम का बैनर