नमस्कार दोस्तों , आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको जिओ फ्री इंटरनेट की सुविधा के बारे में बताने वाले हैं । Jio Free Internet की सुविधा क्या है ? इस बारे में अगर आपको संपूर्ण जानकारी चाहिए, तो इसके लिए आपको हमारी आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा ।
दोस्तों आज अगर बात की जाए Private Job और Online Work की तो , कोई भी काम करने के लिए आपके पास योग्यता के अलावा इंटरनेट की अच्छी सुविधा का होना बहुत ज्यादा जरूरी है । फिर चाहे हमें किसी ऑफिस में जाकर काम करना पड़े या ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करना पड़े । इसके लिए हमें इंटरनेट की अच्छी स्पीड और अनलिमिटेड इंटरनेट की जरूरत पड़ती ही है , जो लोग ऑनलाइन वर्क करते हैं या ई-मित्र में काम करते हैं उनके लिए इंटरनेट की लिमिट Per Day 2GB या 3GB होना काफी नहीं है। आज की हमारी यह पोस्ट इंटरनेट की सुविधा का लाभ कैसे उठाएं इसके बारे में ही है।
Jio unlimited Free Internet :-
आज इंटरनेट का उपयोग हम सोशल मीडिया जैसे – Watsp, Facebook, Instagram, Telegram आदि को चलाने में करते हैं । और कई तरह की Information भी इंटरनेट के जरिए शेयर करते है। ऐसे में सोशल मीडिया चलाने या किसी की ऑफिशियल काम को करने और Daily Internet का Use करनेे में हमें Unlimited Data चाहिए । आज की इस पोस्ट में हम आपको अनलिमिटेड डाटा का यूज कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं । जिओ सिम से लोन लेकर हम अनलिमिटेड डाटा कैसे चला सकते हैं। तो आइए जानते हैं जिओ फ्री इंटरनेट के बारे में। Jio Free Internet / Jio Free Unlimited Data Kese Chalaye? Jio Data Loan Kese Le? Jio Voucher Kya hain? Jio Data Voucher Kese Chukaye? Free Jio Data Voucher ₹101 Kya Hain?
Jio Data Voucher क्या है ?
जिओ इमरजेंसी डाटा वाउचर :-
दोस्तों अगर आपका Daily Data Limit खत्म हो गया है और आपको और ज्यादा इंटरनेट की जरूरत हैं , तो हम Unlimited Free Internet तभी यूज कर सकते हैं अगर हम जियो के Prepaid User है । अगर आप जिओ के Prepaid User नहीं है तो हम फ्री इंटरनेट की सेवा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
अगर बात की जाए जिओ सिम की तो जिओ भारत की प्रसिद्ध Telecom Company में से एक है और जिओ कंपनी ने ही Jio Emergency Free Voucher की सुविधा हमारे लिए उपलब्ध कराई है। जिओ इमरजेंसी फ्री वाउचर की सुविधा के जरिए हम अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं और लोन का पेमेंट हम बाद में कर सकते हैं। जिओ की इस सेवा के जरिए आप फ्री में डाटा इस्तेमाल कर पाएंगे । तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि आप इस Jio Voucher Data की सेवा का उपयोग कैसे कर सकते हैं ।
Jio Emergency Data Voucher का उपयोग कैसे करें ?
दोस्तों Unlimited Data का Use करने के लिए हम आपको बताएंगे जिओ इमरजेंसी फ्री वाउचर के बारे में । जिससे आप अनलिमिटेड डाटा Use कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर My Jio App डाउनलोड करना होगा ।
- उसके बाद Menu के Option में जाकर Mobile Service के Option पर Click करें।
- वहाँ आपको Emergency Data Voucher का Option दिखाया जाएगा आपातकालीन डेटा वाउचर दिखाई देगा।
- Emergency Data Voucher को Select करने के बाद एक और Option – ” Get Emergency Data Voucher ” के Option पर Click कर दे।
- इसके बाद आपको Active Now के Option पर Click करना है।
- इस Processing के जरिए आपको Jio से 2GB Data का Loan मिल जाएगा।
Jio Emergency Data Loan कैसे चुकाए ?
- पहले हमने आपको Emergency Jio Data Loan कैसे लें ? इस बारे में बताया । अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस डाटा लोन को कैसे Pay ( भुगतान ) कर सकते हैं । –
- Jio Data Loan को चुकाने के लिए सबसे पहले अपने Mobile पर My Jio App को Open करना है।
- इसके बाद Emergency Data Voucher पर Click करें।
- फिर Procced पर जाकर ‘Pay’ के Option पर Click करें।
- यहाँ आप अपने लोन का भुगतान आसानी से कर सकते हैं ।
- 2GB डाटा का लोन लेने पर आपको ₹25 का भुगतान करना पड़ेगा ।
इस तरह Jio Emergency Data Loan लेने के साथ ही हम इसका (Pay) भुगतान भी मोबाइल के जरिए कर सकते हैं ।
निष्कर्ष ( Jio Emergency Data Voucher & Unlimited Free Internet )
दोस्तों यह थी आज की हमारी यह पोस्ट Jio Unlimited Free Internet जिसमें हमने आपको बताया कि आप फ्री इंटरनेट सेवा का आनंद कैसे ले सकते हैं और Jio Emergency Data का उपयोग कर सकते हैं । Jio Emergency Data Voucher की सुविधा Prepaid User के लिए उपलब्ध कराई गई है । Jio Emergency Data Voucher की सुविधा के जरिए आपको Extra Data Pack कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।
आशा करते हैं आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक जरूर करे।
FAQ-
Jio Emergency Data Voucher क्या है ?
Jio Emergency Data Voucher की सेवा का लाभ उठाने के लिए हमें अपने मोबाइल में My Jio App download करना होगा और इस App पर हम डाटा Loan ले सकते हैं और इसका बाद में पेमेंट कर सकते हैं।
New Jio Recharge 2023 कितने का है ?
Reliance Jio प्रीपेड प्लान अलग-अलग तरीके से तय किए जाते हैं। और ₹419 का प्लान जो है वह 28 दिनों की समय सीमा के लिए तय किया गया है ।