नमस्कार दोस्तो, आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तो, आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं,Jiophone Prima 4G.फोन के बारे में, जिसे फिचर स्मार्टफ़ोन की तरह डिजाइन किया गया है। यह फ़ोन आपकों बिल्कुल स्मार्टफोन जैसी फील देने वाला हैं। यह भारत का पहला ऐसा हैंडसेट कीपैड फ़ोन होने वाला है, जिसमें आपको स्मार्टफ़ोन के जैसे ऐप मिलेंगे।आइए जानते हैं-Jiophone Prime 4G Phone, की पुरी डीटेल- दोस्तो,रिलायंस जियो ने अपने नये फीचर फोन ‘Jio Phone Prima’ का लॉन्च किया है।Jio Phone Primaमें आपको स्मार्ट फ़ोन के कई ऐप जैसे-WhatsApp, YouTube, Google Maps, Jio Pay मिलेगा, जिससे उन्हें इंटरनेट सर्फिंग और मल्टीमीडिया का के ऑप्शन भी मिलेंगे। और इसकी प्राइज भी बाकी 4G फोन में काफ़ी कम हैं। इस 4G फोन में Jio के कई सारे ऐप मिलेंगे जैसे Jio TV, Jio Cinema, Jio Saavn, और Jio News. जिससे आप वीडियो स्ट्रीमिंग, म्यूजिक सुनने और समाचार पढ़ने के लिए इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हो।
Jio Prima 4G Phone Price
जिओ रीयलाइंस द्धारा लॉन्च किया गया जिओ प्राइम फोन जो एक 4G फोन है,यह फोन आपको केवल बहुत ही अफोर्टेबल पर प्राइस में मिलने वाला है। जिओ कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत रुपये 2,599 में रखी गई है। यह फोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिल जाता है-येलो और ब्लू। इस फोन को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। अगर आप यह फोन खरीदना चाहते हैं तो आप जियो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट Jio Mart पर जा सकते हैं। वहां पर इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है। और इस फोन पर आपको दिवाली के दौरान कई तरह के दीवाली बैंक ऑफर्स और कैशबैक भी मिल जाएंगे।
Jio Prima 4G Phone Features:
दोस्तो, अब हम बात करने वाले है, आपको इस फ़ोन मे कोन- कोन से फीचर मिलने वाले है। दोस्तो इस फ़ोन मे आपको कई सारे स्मार्टफ़ोन ऐप व जिओ ऐप के आलावा भी कई फिचर मिलने वाले है। जिसकी डीटेल नीचे दी गई हैं-
- Display:इस फोन में 2.4 इंच का TFT डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 320×240 पिक्सल है।
- processing Power: Jio Phone Prima KaiOS पर काम करता है और इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर है। इसके साथ 512MB RAM और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज है, जिससे यूजर हाई स्पीड से फ़ाइलें और डेटा स्टोर कर सकते हैं।
- Apps Support: इस फोन में YouTube, JioTV, Jio Cinema, JioSaavn और JioNews जैसे कई ऐप्स का Support है, जिससे मल्टीमीडिया मैट्रियल और समाचार देखने का आनंद मिलता है।
- Smart App:इस फोन में WhatsApp, Jiochat और Facebook जैसी सोशल मीडिया ऐप्स भी देखने को मिल जाते है, जिससे यूजर अपने साथियों या परिवार वालो से जुड़ सकते हैं।
- Online payment: JioPay ऐप के माध्यम से इस फोन पर ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, यह फ़ोन आपको डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी देता है।
- camera And connectivity:इस फोन में 0.3MP कैमरा है, जिसके साथ आपकोFM रेडियो भी मिलता है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक है और बैटरी 1800mAh की है, जिससे दिनभर की उपयोग की जा सकती है।
- Language Support:यह फोन 23 विभिन्न भाषाओं का समर्थन करता है, जिससे विभिन्न भाषाओं में बात करने में सुविधा भी मिल जाती है।
निष्कर्ष:
रिलायंस जियो के Jio Phone Prima 4G ने एक नई कैटोगेरी के फीचर फोन का लॉन्च किया है और अपने यूजर्स को स्मार्टफोन की तरह सर्विस प्रदान की है, जैसे कि सोशल मीडिया ऐप्स और इंटरनेट सर्फिंग का सपोर्ट। और इसके साथ ही आपको यह शानदार फीचर वाला JioPhone Prima 4G फोन काफी अफोरटेबल प्राइज में मिल रहा है।और अभी दीवाली पर आपको इस फ़ोन में डिस्काउंट या कई तरह के ऑफर्स भी मिल जायेंगे। यह फोन भारतीय जिओ यूजर के लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
1.Jio Phone Prima 4G कब लॉन्च होगा?
Jio Phone Prima 4G फोन को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा।
2.Jio Phone Prima 4G की प्राइस कितनी है?
Jio Phone Prima 4G की प्राइस 2499 रुपए रखी गई है।
3.Jio Phone Prima 4G कहां से ले या कैसे खरीदें?
Jio Phone Prima 4G को जिओ की official website Jio Mart पर लिस्टेड हैं।आप वहां से ख़रीद सकते है।