गुरूवार, मार्च 28, 2024

jio Air Fiber क्या है? इसकी price कितनी है,कैसे, कहां मिलेगा, संपूर्ण जानकारी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में आपको jio Air fiber संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं। Jio air fiber क्या है? कैसे काम करता है और इसकी प्राइस क्या होने वाली है ?

- Advertisement -

jio air fiber क्या है? कैसे काम करता है?

दोस्तों हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने AGM ( annual general management) मैं बहुत ही धमाकेदार घोषणा की है जिसमें उन्होंने 5G को लेकर बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने 5G को 2023 तक पूरे भारत में लाने की बात कही है हालांकि दिवाली तक देश के चार महानगरों ( दिल्ली,मुंबई ,कोलकाता, चेन्नई) मैं 5G को सेट अप करने की बात कही है। इसके साथ साथ 5G चाहने वाले लोगों के लिए दो और धमाकेदार अनाउंसमेंट की है जिसमें उन्होंने jio AIR FIBER, JIO PC की बात कही है।

आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि jio air fiber क्या है यह कैसे काम करता है। पोस्ट में आपको बताऊंगी कि jio pc क्या है?

jio Air fiber क्या है?

Reliance ने अपने AGM के दौरान एक नई प्रोडक्ट jio air fiber की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह एक ultra high speed fixed broadband हैं। जैसे आप अपने घर में एक broadband लगाते हैं और उसके लिए आप फाइबर का इस्तेमाल करते हैं । और उससे आपको हाई स्पीड डाटा मिलता है। लेकिन jio AIR FIBER ऐसा ब्रॉडबैंड है जो बिल्कुल वायरलेस होगा। बिना वायर के यह आप सभी को 5G डाटा प्रोवाइड करवाएगा। इस प्रोडक्ट की सबसे खास बात यह होगी कि इस प्रोडक्ट को आप अपने घर में ऑफिस में कहीं पर भी रख सकते हैं। Jio air fiber को गेमिंग स्पोर्ट्स ,व्यूइंग , वीडियो गेमिंग,शॉपिंग आदि के बारे में विशेष ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। आपको सुपर डुपर 5G कनेक्टिविटी डिलीवर की जाएगी। आप अपने गेम का भरपूर आनंद उठा पाएंगे।


jio fiber कैसे काम करेगा ?

jio air fiber रेडियो बेस्ड सॉल्यूशन पर काम करेगा। Jio air fiber के अंदर यूजर्स के घर या ऑफिस के या बिल्डिंग के बाहर छोटा सा एंटीना लगाया जाएगा। यह एंटीना अपने सबसे नजदीकी जिओ टावर से सीसीडी सिग्नल प्राप्त करेगा। और अपने यूजर को सबसे फास्ट स्पीड में इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा। अपने यूजर को ठीक उसी प्रकार से इंटरनेट उपलब्ध करवाएगा जिस प्रकार से फिक्स्ड broadbrand की स्पीड आती है। एयरफाइबर के अंदर इतनी ताकत है कि इसके अंदर आप अपने घर के या ऑफिस के बहुत सारे कनेक्शन एक साथ इसमें कनेक्ट कर सकते हैं ।और फिर भी इसकी स्पीड में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। यह अपने प्रत्येक यूजर को high speed internet करवाएगा।

Jio Air fiber क्या है, कैसे खरीदें, कीमत क्या है?

jio Air fiber भारत में कब आएगा?

जिओ कंपनी के द्वारा अपने 45 में एनुअल फंक्शन पर जिओ फाइबर की घोषणा की गई और उसका एक लाइव टेस्ट भी लोगों को दिखाया गया। लेकिन यह मार्केट में कब तक उपलब्ध होगा इसकी पूर्ण रूप से अभी कंपनी के द्वारा कोई भी घोषणा की कि नहीं की गई है लेकिन अनुमान यह है कि अगले महीने यानी अक्टूबर माह के अंत तक देश के चार महानगरों में jio air fiber और 5जी की कनेक्टिविटी शुरू कर दी जाएगी और धीरे धीरे साल के अंत तक सब जगह जिओ फाइबर को उपलब्ध करवाया जाएगा।

Jio air fiber की कीमत कितनी होगी ?

जब से jio air fiber के बारे में सुना है तब से सभी लोगों के मन में यही सवाल है कि इसकी प्राइस,( कीमत) कितनी होगी। तो हम बताना चाहेंगे कि कंपनी की तरफ से अभी इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है। किन यूजर को घबराने की कोई भी बात नहीं है इसकी कीमत प्रत्येक यूजर की सहूलियत को ध्यान में रखकर ही निर्धारित की जाएगी।

- Advertisement -

jio Air fiber कैसे खरीदे, कंहा मिलेगा?

दोस्तों अभी फिलहाल jio AIR FIBER की सिर्फ घोषणा की गई है। अभी है मार्केट में उपलब्ध नहीं है। लेकिन दिवाली तक यह आपको सभी ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध मिलेगा। और इस साल के अंत तक हो सकता है यह आपको अपने गांव या शहर के दुकानों पर भी उपलब्ध मिले।

Final word:–

दोस्तों जब से मुकेश अंबानी ने जब से jio air fiber की घोषणा की है। तब से इंटरनेट कनेक्शन को एक नया ही नजरिया मिल गया है ।जिओ फाइबर की सहायता से प्रत्येक यूज़र को अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसकी सहायता से प्रत्येक यूजर को फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलेगी और इससे प्रत्येक यूजर का live streaming, cloud, gaming,video calling सब का अनुभव बदल जाएगा। इस जिओ फाइबर की सहायता से आप अपने मैच के देखने का अनुभव पूरी तरीके से बदल पाएंगे ।आप मैच हो या कोई भी स्पोर्ट्स गेम को उसको हाई क्वालिटी के साथ-साथ अलग-अलग एंगल पर देख पाएंगे ।इसके साथ-साथ आप मल्टी वीडियो को एक साथ देख पाएंगे और स्ट्रीम भी कर पाएंगे। और मुकेश अंबानी के द्वारा अपने AGM में air fiber का एक live demo पेश किया गया।

दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हमने jio air fiber से संबंधित आपको संपूर्ण जानकारी दी है कि आप jio air fiber कैसे खरीद सकते हैं।jio Air fiber संपूर्ण जानकारी । तो आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जियो एयरफाइबर से संबंधित जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट जरूर करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?