शनिवार, जून 3, 2023

Instragram पर किसी ने block कर दिया है तो खुद को unblock कैसे करे ?

- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, Mpower global में। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैं आपको बताने वाली हूं कि आपको instragram पर ब्लॉक कर दिया है तो आप खुद को unblock कैसे करे ?

सामान्य परिचय:–

दोस्तों जहां पर पहले सभी लोग एक दूसरे से बात करने के लिए call या chetting के लिए whatsapp का इस्तेमाल करते थे। वही आजकल लोग एक दूसरे से बात करने के लिए instragram का इस्तेमाल करने लगे हैं। बहुत सारे कपल एक दूसरे से बात करने के लिए instragram का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम में हमें चैटिंग के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते है।

- Advertisement -

दोस्तों जब भी दो लोगों के बीच में आपस में कोई भी बातचीत हो रही होती है तो जाहिर सी बात है कभी ना कभी किसी ने किसी बात को लेकर दोनों के बीच में कोई गलतफहमी होती ही होती हैं। और ऐसे में यदि वह गलतफहमी और बढ़ जाती है और एक झगड़े का रूप ले लेती है तो सामने वाला व्यक्ति गुस्सा हो जाता है और वह बिना सोचे समझे गुस्से में फैसला ले लेता है और वह आपको block मार देता है।

ऐसे मैं सबसे ज्यादा दिक्कत तब हो जाते हैं जब सामने वाला व्यक्ति अपनी बात आपसे कहना चाहता है परंतु ब्लॉक होने के कारण कह नहीं पाता। दोस्तों यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि किसी व्यक्ति से आप अपने दिल की बात कहना चाहते हैं। परंतु उस व्यक्ति ने आप को instragram पर block, मार दिया है जिसके कारण आप उस व्यक्ति को अपने दिल की बात या आपके मन में जो भी बात है वह कह नहीं पा रहे हैं । तो ऐसे में मै आज आपके लिए पोस्ट लेकर आई हूं। जिसके अंदर मैंने बताया है कि यदि कोई व्यक्ति आपको instragram पर block मारदे तो क्या करे? Instragram पर खुद को unblock कैसे करें?

INSTRAGRAM par khud ko unblock kese kare?

दोस्तों यदि आपको किसी व्यक्ति ने instragram पर block कर दिया है। तो निश्चित तौर पर आप बहुत ज्यादा परेशान उनकी और किसी न किसी तरीके से खुद को इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करना चाहते होंगे । इसके लिए आपने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखे होंगे। या फिर गूगल पर भी बहुत सारी पोस्ट पढ़ी होगी जहां पर बहुत सारे आर्टिकल के अंदर आपको इंस्टाग्राम पर यदि किसी व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है तो खुद को अनब्लॉक कैसे करें ? का तरीका बताया है ।


दोस्तों हम हमारे user के साथ एक विश्वसनीय संबंध बनाना चाहते हैं। इसलिए हम आप को साफ और स्पष्ट बात बताना चाहते हैं कि जितने भी लोगों ने यूट्यूब के ऊपर फेसबुक के ऊपर या फिर गूगल के ऊपर इंस्टाग्राम पर को ब्लॉक कर दे तो अनब्लॉक कैसे करें इसकी जो भी और जितने भी तरीके बताए हैं आपको वह सारे के सारे fack और घटिया वीडियो है यह सिर्फ और सिर्फ आप लोगों से अच्छे views पाकर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं ।

दोस्तों instragram नी लोगों की इच्छा और safty को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक यूजर को इंस्टाग्राम पर किसी भी व्यक्ति को ब्लॉक करने का ऑप्शन दिया है। और इस option के ऊपर केवल और केवल उसी व्यक्ति का अधिकार होता है जिस व्यक्ति को चाहे वह ब्लॉक कर सकता है। और जिस व्यक्ति को चाहे वह अनब्लॉक कर सकता है। कोई भी दूसरा व्यक्ति बिना उसकी परमिशन के खुद को अनब्लॉक नहीं कर सकता ।

लेकिन फिर भी दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पर मैं आपके लिए एक स्मार्ट तरीका लेकर आयी हू। जिसकी सहायता से आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं। जिस व्यक्ति को अपने दिल की बात करना चाहते हैं उस व्यक्ति से इंस्टाग्राम के जरिए आप बात कर सकते हैं। और अपने दिल की बात उससे कह सकते हैं आप उसी तरीके से बात कर पाएंगे जिस तरीके से आप अनब्लॉक होने से पहले थे।

- Advertisement -

यह भी पढ़ें :- दूसरे के इंस्टाग्राम के पासवर्ड कैसे जाने ?

Instragram pr khud ko unblock kese kare

INSTRAGRAM पर खुद को unblock करने की trick :–

INSTRAGRAM पर खुद को unblock करने की कोई भी trick नहीं है। फिर भी यदि आप उस व्यक्ति से एक बार बात करना चाहते हैं तो मैंने यहां पर आपको कुछ step बताए हैं उस step को follow करके आप बहुत आसानी से उस से बात कर सकते है।

दोस्तो मैं जिस तरीके की बात कर रही हूं ,वह तरीका है। Group बनाकर

  • दोस्तों सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम के ऊपर एक नया अकाउंट बनाना है। यदि आपके पास कोई दूसरा अकाउंट है तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब दोस्तों आपको instragram पर group बनाना है।

Group के अंदर आपको 3 लोगों को शामिल करना है। (पहला अपनी खुद की आईडी को ,दूसरा आपने जो अलग आईडी बनाई है उसको और तीसरा जिस व्यक्ति को जिस से आप बात करना चाहते हैं। )

तो दोस्तों आप ग्रुप बना कर बहुत आसानी से उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं ।जिस व्यक्ति से आप अपने दिल की बात कहना चाहते हैं और उस व्यक्ति को समझा-बुझाकर खुद को instragram पर उसे unblock करने के लिए कन्वेंस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :–दूसरों के whatsapp chet अपने मोबाइल में कैसे खोलें?

FINAL word :–( instragram pr block ko unblock kese kare)

दोस्तों जैसा कि आज की पोस्ट के अंदर हमने आप सभी को बताया है कि यदि कोई व्यक्ति आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक मार दे तो आप क्या करें? और किस प्रकार से उस व्यक्ति से बातचीत करने के लिए इंस्टाग्राम से खुद को अनब्लॉक कैसे करें ? दोस्तों हम आपको किसी भी प्रकार की कोई वहम में नहीं रखना चाहते। इसलिए हमने आपको जो भी, जैसे भी सच्चाई थी वह आपको क्लियर बताइए हैं? ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिसमें आप सीधे ही उस व्यक्ति की आईडी से खुद को अनब्लॉक कर सके । यदि आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप ग्रुप बनाकर ही कर सकते हैं। आशा करती हूं दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट instragram instragram pr block ko unblock kese kare? पसंद आई होगी पसंद आए तो कमेंट करना ना भूले ? How to unblock yourself in hindi.

ये भी पढ़े:-


Join My telegram

Join My Whatsapp

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

6 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट