नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज की पोस्ट में हम जाने वाले हैं कि आप instrgram अपनें instrgram ka password recover kaise kare। Instragram ka password kaise pta kare
instragram password recover kaise kare
दोस्तों आज के समय में शायद ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो इंस्टाग्राम नहीं चलाता होगा। जब हम instragram चलाते हैं तो प्रत्येक व्यक्ति को instragram पर यूनिक आईडी मिलती हो जिसका एक पासवर्ड होता है और बिना पासवर्ड के कोई भी व्यक्ति उस आईडी को नहीं खोल सकता। दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम account बना तो लेते हैं। लेकिन ज्यादा दिन तक उस अकाउंट को यूज नहीं करते या फिर एक बार पासवर्ड लगाने के बाद में दोबारा हमें उसकी जरूरत नहीं पड़ती तो हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं ।और हमें अचानक उसके पासवर्ड की आवश्यकता होती है तो मैं नहीं ध्यान में आता कि हमने कौन सा पासवर्ड लगाया है। यदि आप भी किसी भी कारणवश से अपनी instragram आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं। अपनी सगराम आईडी को वापस खोलना चाहते हैं तो आज के पोस्ट आपको पूरी ध्यान से पढ़ने से क्योंकि आज की पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि आप instragram password kase recover kar sakte hai. Instagram password kaise jane.
इंस्ट्राग्राम पासवर्ड भूल गए हैं तो क्या करें ?
तो कई बार मुझे पोस्ट के नीचे कमेंट आता है कि में मेरे इंस्ट्राग्राम पासवर्ड भूल गया हूं कैसे रिकवर करूं ? मेरे इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है कैसे पता करें। मेरी पोस्ट उन लोगों के लिए है जो अपनी इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं और उस पासवर्ड को रिकवर करना चाहते हैं।
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको chrome browser, या जो भी आपके पास है, ओपन करना है। और वहां instagram.com search करना हैं।
Step 2. दोस्तों अब यहां पर आपको अपनी यूनिक आईडी जो आपने इंस्टाग्राम के ऊपर बनाई थी उसको डालना अगर आपको अपनी यूनिक आईडी याद नहीं है तो आप अपना फोन नंबर या फिर ईमेल जिससे आपने इंस्टाग्राम का अकाउंट बनाया था वह भी डाल सकते हैं।
Step 3. अब दोस्त नीचे की तरफ आपको पासवर्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको अपने पासवर्ड याद नहीं है इसलिए आपको ठीक उसके नीचे Forget password का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
Step 4. अब आपको मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करे।
Step 5 अब दोस्तों यहां से आप चाहे तो डायरेक्ट इंस्टाग्राम को ओपन कर सकते हैं। अगर आप password reset करना चाहते हैं तो Reset password पर क्लिक करें।
step 6 यहां पर आपको दो बार अपना नया पासवर्ड डालना है। और Reset password पर क्लिक करें। आपका इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिकवर हो जाएगा।
Instragram app se password kese pta kare
दोस्तों यदि आपको browser चलाना नहीं आता है। और आप instragram ka password pata करना चाहते हैं। तो आप इंस्टाग्राम एप की भी सहायता ले सकते हैं।
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर से जाकर इंस्टाग्राम डाउनलोड कर लीजिए।
- इसके बाद में यहां पर आपको अपना username , user id डालना है।
- और आपको Forget password पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर आपको या तो अपने फोन नंबर या फिर वह जीमेल आईडी जिससे आपने instragram का अकाउंट बनाया है। वह डाले।
- दोस्तों यदि आप gmail डालते हैं तो आपकी email के ऊपर एक लिंक आता है ।और अगर आप नंबर डालते हैं तो आपके फोन के ऊपर एक s.m.s. आता है। आप को उसके ऊपर क्लिक करना है।
- उस पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
दोस्तों आज की पोस्ट उन लोगों के लिए है जो इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं। है कि मैं अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गया हूं क्या करूं कैसे पता करूं। तो मैंने उन सभी लोगों के सवालों का जवाब दे दिया है कि कैसे वह अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड मात्र 2 मिनट में कैसे पता कर सकते हैं। पासवर्ड पता करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट जरूर करें हम आपके इंस्टाग्राम का अकाउंट जरूर ओपन करके देंगे। Instagram ka password kese pta kare
Instagram ka password janna he
PASSWORD RECOVER
Password check kar nahe
Password bo.sir
Password chiye moje impotent he