नमस्ते दोस्तों
बहुत बार हमारे एक ही नंबर से यानी एक ही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट बन जाते हैं। और ऐसे में हमारे दोस्तों को बहुत कन्फ्यूजन होती है की वह कौन सा अकाउंट है जिसे हम ज्यादा टाइम देते हैं और हमारा permanent instagram account है। इसलिए हमें एक ही अकाउंट रखना चाहिए।
आप कितने इंस्टाग्राम अकॉउंट रख सकते है?
how many instagram accounts can you have in hindi : बहुत से लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा की क्या एक ही नंबर पर एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट रख सकते हैं तो इसका जवाब है। हां
Why instagram multi account login
आप एक से ज्यादा अकाउंट एक ही मोबाइल में लॉगिन कर सको और एक ही नंबर पर मल्टीपल अकाउंट क्रिएट कर सको यह ऑप्शन ऑफिशियल तरीके से इंस्टाग्राम खुद ही देता है क्योंकि इंस्टाग्राम समझता है कि एक ही व्यक्ति के बहुत सारे बिजनेस हो सकते हैं जिनके लिए उस व्यक्ति को अलग-अलग इंस्टाग्राम हैंडल की जरूरत होगी तो उसके लिए अलग अलग mobile number या E-mails ना बनाना पड़े इसलिए इंस्टाग्राम एक ही नंबर पर एक से ज्यादा या यूं कहें multiple insta id बनाने को allow करता है।
Instagram account Delete kaise kare Permanently
यदि आपके पास मल्टीपल अकाउंट है और आप चाहते हो कि अब उनको एक एक करके डिलीट करना है और मुझे सिर्फ एक ही अकाउंट रखना है जो आपके लिए परमानेंट रहेगा तो ऐसे में बाकी useless insta account को आप permanently delete or close कर सकते हैं। तू नीचे दी गई कभी steps को follow करते हुए मोबाइल से ही इंस्टा अकाउंट डिलीट करना सीख लीजिए:
- इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए instagram account delete page पर क्लिक कर इस लिंक को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में खोलें।
- अब यह पेज आपको अपनी इंस्टाग्राम आईडी को लॉग इन करने को कहेगा तो आप जिस इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करना चाहते हैं वह इंस्टाग्राम यूजरनेम डालें और उसका पासवर्ड डालकर लॉगिन करें (browser में ही)

- अब आपको एक बटन Why are you deleting your account? पर क्लिक करके कोई भी एक कारण सेलेक्ट करना होगा। और इसके बाद आपको अपना पासवर्ड फिर से डालना होगा।

- इसके बाद नीचे डिलीट का बटन Delete [your-username] दबाकर आप अपने अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं।
लेकिन इसकी शर्त यह है कि जिस टाइम डिलीट करते हो उसके 30 दिन तक आप लॉगइन ना करे। क्योंकि 30 दिन में यदि आप कभी भी इसको लॉगिन कर लेंगे तो यह अकाउंट वापस एक्टिव हो जाएगा लेकिन 30 दिन के बाद आप लोग इन भी करना चाहोगे तो यह नहीं होगा।
दोस्तों उम्मीद है, आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा जिसमें हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट मल्टीपल रख सकते हैं या नहीं क्या एक नंबर से ही एक से ज्यादा इंस्टाग्राम चला सकते हैं, और अगर एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिए हैं तो इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे करे।