Indian Railway :-
दोस्तों भारतीय रेलवे सार्वजनिक रेल सेवा है । अगर Indian Railway की बात की जाए तो 1 दिन में 2 करोड से भी ज्यादा संख्या में लोग Train से Travel करना पसंद करते हैं। ट्रेन से यात्रा करने को ज्यादातर लोग आसान मानते हैं। अगर बात की जाए ट्रेन टिकट की तो – यात्रियों की भीड़ की वजह से कई बार ऐसा होता है कि हमारा Train Ticket Confirm नहीं हो पाता है ।
भारतीय रेलवे के द्वारा हमें यह सुविधा दी गई है कि हम 3-4 महीने पहले भी अपना टिकट बुक करवा सकते हैं, लेकिन कई बार हमें Emergency में टिकट बुक करवाना पड़ता है और वह टिकट Confirm नहीं हो पाता है । और कभी कभी ऐसा होता है कि हम अपना टिकट बुक करा देते हैं , लेकिन वह Reservation में ही अटका रह जाता है , जिसके चलते हमारा ट्रेन टिकट Confirm नहीं हो पाता है और कई लोग अपना टिकट Cancel करवा देते हैं क्योंकि उनके पास Confirmation का SMS नहीं आता। टिकट के वेटिंग लिस्ट में होने की वजह से हम यह तक भी पता नहीं कर पाते हैं कि हमारा टिकट Cofirm होगा या नहीं । वही आजकल हर काम ऑनलाइन के जरिए होता है , तो कई लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर SMS ना आने की वजह से हमें पता नहीं चल पाता है Ticket Confirmation हुआ है या नहीं।
आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं- आपका Ticket जो वेटिंग जोन में है वह Confirm हुआ है या नहीं । Indian Railway Train Ticket Confirmation Code Kitne Hote Hain ? How to Check Waiting Train Ticket Status ? Pata Kre Ticket Confirm Hone Ke Chances ।
How to Check Ticket Confirmation :-
दोस्तों जब हमें पता चले कि हमारी टिकट वेटिंग लिस्ट में है और वह Confirm नहीं हुई है , तो हम Cancel करवाने से पहले पता कर सकते हैं कि हमारी टिकट कंफर्म होने के कितने चांसेस हैं। हमारी वेटिंग टिकट का कंफर्मेशन PNR के जरिए कर सकते हैं । PNR Number के जरिए कोई भी यात्री पता कर सकता है कि उसकी टिकट कंफर्म होगी या नहीं । इसके अलावा आजकल Passenger ऑनलाइन के जरिए अपनी टिकट बुक करवाते हैं और मोबाइल पर SMS नहीं आने की वजह से हमें पता नहीं चल पाता है कि हमारी टिकट कंफर्म हो गई है या नहीं ।
PNR Number :-
PNR (Passenger Name Record) यात्री के नाम का रिकॉर्ड होता है। PNR एक 10 Digit Number होता है , जो टिकट बुक करने वाले हर व्यक्ति को दिया जाता है। PNR की सहायता से हम पता कर सकते हैं कि हमारी टिकट वेटिंग लिस्ट में चल रही है या कंफर्म हो चुकी है । भारतीय रेल (Indian Railways) पोर्टल के द्वारा PNR को चेक किया जा सकता है।
चलिए जानते हैं कि Indian Railway ( IRCTC) की वेबसाइट के जरिए हम टिकट कन्फर्मेशन का पता कैसे कर सकते हैं।
IRCTC App से चेक करें Ticket Confirmation :-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में IRCTC App को डाउनलोड करना होगा ।
- IRCTC App को Open करने के बाद आपको होम पेज पर ही ट्रेन का एक Option दिखाई देगा , उस पर Click करें ।
- Click करने के बाद आपको PNR की Enquiry का एक Option दिखाई देगा उस पर Click करें ।
- Train Ticket बुके कराते समय हमारे पास जो 10 Digit का PNR Code उपलब्ध हुआ था , उसे यहां Submit करना होगा।
- आगे आपको एक Search Option दिखाई देगा उसमें ट्रेन टिकट की जो Detail है वह सामने आ जाएगी।
- इस तरह आप वहां अपनी ट्रेन टिकट का Confirmation Status चेक कर सकते हैं।
IRCTC वेबसाइट से चेक करें Ticket Confirmation :-
- सबसे पहले आपको Indian Railway की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट में आपको सबसे पहले अपनी IRCTC अकाउंट को लॉगइन करना होगा।
- अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपके सामने Booked Ticket List आएगी ।
- इस लिस्ट में आपको जिस ट्रेन टिकट का Confirmation चेक करना है , उस पर Click कर दें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने ‘ Get PNR’ का एक Option दिखाई देगा , उस पर Click करें।
- Get PNR पर Click करते ही आपको PNR की Current Situation जो है, वह दिख जाएगी । इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपकी टिकट का Live Status क्या है ।
Indian Railway Ticket Codes :-
जब हम ट्रेन टिकट बुक कराते हैं तो टिकट पर PNR के अलावा कई तरह के अन्य Codes भी दिए हुए रहते हैं । जैसे – (Ticket Codes) CNF, RAC, WL, RSWL,PQWL,GNWL । इन Codes की जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपकी वेटिंग टिकट के Confirm होने के Chances कितने हैं । आइए जानते हैं इन Codes के बारे में –
1. WL (Waiting List) :-
Waiting List वाले Code में Ticket Confirm होने की संभावना सबसे अधिक होती है । उदाहरण के लिए यदि स्थिति GNWL 4/WL 2 है, तो इसका मतलब है कि आपके पास 2 की प्रतीक्षा सूची है । आपका टिकट तभी Confirm होगा, जब उस ट्रेन में यात्रा करने वाले 3 Passenger अपना टिकट Cancel कर देंगे ।
2. RAC (Reservation Against Cancelation)
RAC में दो पैसेंजर को एक ही बर्थ दी जाती है । इसका मतलब यह है कि RAC पर एक टिकट दो यात्रियों के लिए Reserve हो जाती है । RAC के अंदर टिकट बुक होने पर आपको बैठने की जगह ही मिल पाती हैं। 2 लोगों को एक ही Seat के अंदर Adjust करना होता है । और RAC के अंदर टिकट कंफर्म होने के Chances ज्यादा रहते हैं।
3. GNWL( General Waiting List)
General Waiting List की ट्रेन टिकट जहां से शुरू होती है उसी स्टेशन के लिए जारी किया जाता है । GNWL में ट्रेन टिकट कंफर्म होने के चांस ज्यादा होते है । क्योंकि जहां से ट्रेन टिकट कंफर्म होनी शुरू होती है, वहां सबसे ज्यादा बर्थ मौजूद होते हैं। तो इसमें हमारा ट्रेन टिकट Confirm हो सकता है ।
4. RLWL ( Remote Location Waiting List)
RLWL टिकट तब कराए जाता है जब हम ट्रेन की Starting स्टेशन और ट्रेन के आखिरी स्टेशन की टिकट बुक नहीं कराते हैं। और शुरुआत से लेकर अंत तक आने वाले सारे Stops के बीच के स्टेशन की टिकट बुक करवाते हैं। RLWL में ट्रेन टिकट के कंफर्म होने के चांसेस कम होते हैं , क्योंकि Starting और Ending के स्टेशन के बीच की ट्रेन टिकट Confirm कम होती है।
5. CNF ( Confirm) :-
अगर आपके रिजर्वेशन टिकट पर CNF लिखा है और बर्थ का अलॉटमेंट नहीं हुआ है । इसका मतलब है कि आपकी सीट Confirm हो चुकी है । Seat Chart तैयार होने के बाद सीट नम्बर भी Confirm कर दिया जाएगा । इसके अलावा PQWL में सीट Confirm होने के Chances बहुत कम होते हैं।
निष्कर्ष ( How to Check Railway Train Ticket Confirmation)
दोस्तों इस तरह आज की पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप अपनी ट्रेन टिकट जो वेटिंग लिस्ट में चल रही है उसका Confirmation किस तरह से चेक कर सकते हैं । इसके साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि Railway Train Ticket के Codes क्या होते हैं, जिनके जरिए हम पता कर सकते हैं कि हमारी ट्रेन टिकट Confirm होने के Chances कितने हैं।
आशा करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद होगी इसे जितना ज्यादा हो सके शेयर और लाइक करें ।