नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप Holi ka poster kaise bna sakte hai/ Holi ka banner kaise bana sakte hai.
Holi poster kaise banaye
Genral introduction:– Holi poster kaise bnaye
होली का त्योहार पूरे भारतवर्ष में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । होली का त्योहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है यह हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और अपने पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक दूसरे के गले मिलते हैं। होली में होलिका का दहन भी किया जाता है और घर में स्वादिष्ट पकवान भी बनाए जाते हैं। होलिका दहन के बाद लोग होली खेलते हैं एक दूसरे को बधाइयां देते है। Happy Holi wish करते है।
लेकिन दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा बढ़ गई है इस कारण लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करने लगी है लोग सोशल मीडिया के ऊपर अपनी होली की फोटो अपलोड करते हैं इसके साथ-साथ सभी को बधाइयां देते हैं ।दोस्तों यदि आप बहुत ही साधारण तरीके से एक दूसरे को होली की बधाई देते हैं तो यह हमारी पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में आपको बताने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से Holi poster kaise bna sakte hai/ Holi poster kaise banaye
दोस्तों आपको बहुत सारी ऐसी पोस्ट मिल जाएगी जहां पर आपको यह सिखाया गया है कि आप होली पोस्टर कैसे बना सकते हैं? लेकिन दोस्तों वहां पर आपको बहुत सारा झंझट करना पड़ता है। तरह-तरह की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करनी पड़ती है ,पीएनजी डाउनलोड करनी पड़ती है। लेकिन मैं आपको एक बहुत ही साधारण सा तरीका बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में फोटो का holi poster bana sakte hai
Holi poster kaise bnaye 2023
दोस्तो होली का पोस्टर( holi poster) बनाने के लिए मैं आपको यहां पर कुछ साधारण स्टेप बता रहे हैं उन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपना होली का पोस्टर बना सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी तो आप जल्दी से उन्हें डाउनलोड कर लीजिए।
- PicsArt app:– दोस्तों वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे ऐप है जिनसे आप होली का पोस्टर बना सकते हैं लेकिन मैं ज्यादातर पिक्स आर्ट ऐप का इस्तेमाल करती हूं क्योंकि इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसमें आपको अपनी पोस्टर को professional बनाने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से या फिर गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Background image:– दोस्तों holi poster बनाने के लिए सबसे पहले एक बैकग्राउंड की एक आधार की जरूरत पड़ेगी जिसके ऊपर आप अपनी फोटो लगा सके दोस्तों यदि आप प्रोफेशनल एडिटर है तो आप अपनी पसंद का बैकग्राउंड इमेज बना सकते हैं लेकिन आप बिल्कुल भी नहीं हैं और आपको बिल्कुल भी एडिटिंग नहीं आती तो आप google की सहायता ले सकते हैं आपको गूगल में सर्च करना है holi poster और आपको वहां से एक ऐसा बैकग्राउंड डाउनलोड करना है जिसके ऊपर आप अपनी फोटो लगा सके यानी कि उस बैकग्राउंड के अंदर कुछ खाली जगह हो। इस प्रकार के बैकग्राउंड आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Holi poster kaise bnaye
दोस्तों होली का पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- Before vs After
दोस्तों होली पोस्टर बनाने से पहले मैं आपको एक डिजाइन दिखा देती हूं कि हम किस प्रकार का होली पोस्टर बनाने वाले हैं।
- Advertisement - - Open PicsArt app and click edit a photo
PicsArt app open करे और edit a photo के बटन पर क्लिक करें। अब उस बैकग्राउंड को सिलेक्ट करें जो आप अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं।
- click add a photo
नीचे की तरफ से डी फोटो का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो सिलेक्ट करें जो आप होली पोस्टर में ही लगाना चाहते हैं। यहां पर आपको remove bg का ऑप्शन भी दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं। एक corner में set कर दे।
- Click text button and write name/ other details
दोस्तों यदि आप पोस्टर में अपना नाम ईमेल फोन नंबर या कुछ अन्य जानकारी लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और जानकारी भरें।
- Download poster in Gallery
दोस्त ऊपर की तरफ आप को download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप फोटो को अपनी गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आप सभी लोगों को बहुत ही आसान स्टेप में Holi poster बनाना सिखाया है। आशा करती हूं आपको समझ आया होगा कि आप होली पोस्टर कैसे बना सकते हैं। दोस्तों यदि हमारी द्वारा बताई गई ट्रिक आपको पसंद आई है तो कमेंट में हमें हैप्पी होली लिखना ना भूले। Happy Holi
Mai poster ko banana chahta hu