रविवार, सितम्बर 15, 2024

Apple Macbook Air लैपटॉप पर शानदार ऑफर, 21000 से भी ज्यादा का मिल रहा है बंपर

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

अगर आपका बजट कम है और आप भी लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि अमेजॉन आपके लिए 21000 से भी ज्यादा के बंपर डिस्काउंट के साथ एप्पल का यह शानदार लैपटॉप लेकर आया है, इसके साथ ही इसमें आपको बढ़िया कलर ओर बैंक ऑफर भी मिल जाएगा।

हम बात कर रहे हैं Apple MacBook Air M2 चिप के इस शानदार लैपटॉप के बारे में, जो आपको अभी खरीदने पर 21% के आकर्षक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चलिए जान लेते हैं इसके शानदार फीचर्स के बारे में,

Apple MacBook Air M2 features and specification-

Apple macebook Air M2 में आपको 34.46 सेंटीमीटर (13.6 inch) liquid retina display, 8GB RAM, 256GB SSD का शानदार स्टोरेज मिल जाता है, साथ में Backlit Keyboard,1080p facetime HD Camera. एप्पल मैकबुक एयर लैपटॉप की सबसे खास बात तो यह है कि यह आईफोन और आईपैड दोनों के साथ work करता है।

Battery life:– इसमें आपको 18 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ मिल जाएगी। जो पूरी रात और पूर दिन तक चलेगी, इसकी खास बात यह है कि Apple MacBook Air laptop M2 चिप के साथ आता है जो इसकी एफिशिएंट बैटरी परफॉर्मेंस देता है।

मिल रहे हैं शानदार कलर ऑप्शन

बात करें इस बढ़िया से लैपटॉप के कलर्स की, तो इसमें आपको वह सभी कलर मिल जाएंगे, जिसकी आपको चाह है। बात करें इसके कलर की , तो यह आपको दो कलर ऑप्शन (Silver or space grey) के साथ मिल जाएगा।

मिल रहा है इतना सस्ता

बात करें Apple MacBook Air M2 की ओरिजिनल कीमत की तो, इसकी ओरिजिनल कीमत तो 1,14,900 है लेकिन अमेजॉन पर आपको यह 21% डिस्काउंट के साथ 91090 के बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

Card का इस्तेमाल करने पर मिलेंगे extra offer

Apple MacBook Air laptop को आप 4416 की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप इस शानदार लैपटॉप को SBI credit card के साथ खरीदते हैं,तो आपको 10,000 का डिस्काउंट और अधिक मिल जाएगा,तो यह laptop आपको सिर्फ और सिर्फ 81090 का मिलेगा।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट