नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट के अंदर भी जानेंगे कि आप google pay से लोन कैसे ले सकते हैं।
google pay se loan kese le
दोस्तो जब कभी भी हमें पैसे की आवश्यकता होती है। और हमारे पास पैसे नहीं होते तो हमारे दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि हम बैंक से लोन ले लेते हैं या फिर अपने आसपास किसी व्यक्ति से लोन ले लेते हैं। लेकिन मैं बैंक से लोन लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बार-बार में बैंक के चक्कर निकालने पड़ते हैं और बैंक की कागजी कार्यवाही भी बहुत मुश्किल होती है जिसके कारण कभी कभी हमें समय पर लोन नहीं मिल पाता।
दोस्तों जब भी पैसे की हमें आवश्यकता होती है उसे हमे ऐसे साधन की जरूरत पड़ती है जहां से हम तुरंत लोन ले सके। आज मैं आपके लिए कि ऐसा ऐप लेकर आई हूं जिसकी सहायता से आप तुरंत लोन ले सकते हैं।
दोस्तो आप सभी ने google pay का नाम तो सुना ही होगा। जिसे Gpay भी कहते है। यह ऑनलाइन पेमेंट करने की दुनिया में एक जाना माना है ।इसका इस्तेमाल ज्यादतार लोग किसी को payment send करने में , recharge करने में, या फिर घर के जरूरी बिल भरने में करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस एप से आप instant loan भी ले सकते हैं।
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आप google pay की सहायता से 10 मिनट में तुरंत ले सकते हैं। और नही जानते तो आज मैं आपको यही बताने वाली हूं कि ( google pay se loan kese le) ( Gpay se loan kese le)
google pay se loan kese le
गूगल पे से लोन कैसे ले:–
दोस्तों जैसा कि मैंने पहले बताया है कि ज्यादातर लोग गूगल पे का इस्तेमाल mobile recharge, bill , payment ,UPI आदि के लिए करते हैं इसलिए बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता कि google pay se loan kaise le
Google pay से लोन लेने से पहले जाने ये बाते :– ( Google pay लोन लेने के लिए बेस्ट क्यो)
google pay से लोन लेने से पहले आपको बहुत सारी चीजें पता होनी चाहिए कि गूगल पर के अंदर आपको कितना पेमेंट लोन मिल सकता है। Interest rate क्या है? Processing fee क्या है? Time period क्या है?
दोस्तो google pay के अंदर हमें ₹500000 तक का लोन मिल जाता है जिसकी इंटरेस्ट रेट 1.33% लगती है।लेकिन यह आपके सिविल स्कोर पर भी डिपेंड करती है। इसके अंदर लोन चुकाने की अवधि 3 महीने से लेकर 5 साल तक है। इसके साथ-साथ यहां पर आपको Emi option भी मिल जाता है।
Loan amount | 5 lac |
interest rate | 1.33% |
tenure | 3 महीने से लेकर 5 साल |
Emi option | According to loan amount |
Google pay से लोन लेने के लिए दस्तावेज:–
- Aadhar Card, voter Id card, driving licence
- PAN CARD
- kyc complete documents
- Bank 6 month salary statement ( not complsury)
- electric bill
- bank passbook
Google pay से loan कैसे ले ? ( How to apply for loan Gpay)
- दोस्तो google pay से लोन लेना बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले play store से google pay download कर लेना है।
- अब आपको मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना है। गूगल प्ले के अंदर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। ध्यान रहे जो नंबर आप के बैंक खाते में जुड़े हुए हो। उन्ही से ragistration करे।
- Add bank account ( अपना खाता google pay में जोड़े)
दोस्तो अब आपका google pay में account बन चूका है।
google pay से loan kaise lete hai
google pay से लोन लेने के लिए क्या करें?
- google pay से लोन लेने के लिए सबसे पहले उसके अंदर अकाउंट बनाए इसके बाद में। यहां पर आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखाई देगा buisness & explore
- यहां पर आपको बहुत सारे app दिखाई देंगे। जिनसे आप लोन ले सकते हैं। जैसे कि money view, insta loan, loan tap , lafa loan , loan baba
- अब दोस्तों यहां पर आपको कंफ्यूज नहीं होना है क्योंकि बहुत सारे लोग इतने सारे ऐप देखकर कंफ्यूज हो जाते हैं और सोचते हैं कि कौन से ऐप से लोन ले। सीधी सी बात है यहां पर आपको money view app के ऊपर क्लिक करें। क्योंकि इस ऐप के अंदर loan लेना बहुत आसान है।

- सबसे पहले आपको money view एप के ऊपर क्लिक करना है।
- वह राशि भरे और समय भरे जितने समय के लिए आप लोन लेना चाहते हैं।
- kyc complete करे।
- सारे document जो मैंने आपको ऊपर बताए हैं उन डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- document upload होने के बाद में आपके द्वारा जो भी दस्तावेज जमा करवाए गए हैं उनकी जांच की जाती है। और लोन की राशि तुरंत आपके खाते में आ जाती है।
Final word ( google pay से लोन कैसे लेते हैं।)
दोस्तों हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे google pay के जरिए आप खुद कभी भी लोन नहीं ले सकते यह बहुत सारे ऐप को pramote करता है जिसके जरिए आप google pay के अंदर जाकर लोन ले सकते हैं। आप चाहे तो उन ऐप से डायरेक्ट भी लोन ले सकते हैं। उन ऐप को आप सीधा प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको google pay की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया कि आप Google pay के अंदर जाकर money view app पर क्लिक करके लोन ले सकते हैं। दोस्तों इसके लिए आपको पहले गूगल पर डाउनलोड करना होगा और फिर google pay के अंदर अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद में money view app के अंदर अकाउंट बनाना होगा।
सीधा और सरल तरीका यह है कि दोस्तों आप सीधा playstore पर जाकर money view app download कर सकते हैं। और डायरेक्ट money view एप से लोन ले सकते हैं।
आज की पोस्ट में हमने सीखा कि आप गूगल पर से लोन कैसे ले सकते हैं ? या फिर गूगल पे से लोन किस प्रकार लिया जाता है? अब आपको गूगल पे से लोन लेने की प्रक्रिया समझ में आ गई होगी। फिर भी आपको Google pay से लोन लेने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट जरूर करें।
Join My telegram
Join My Whatsapp
[…] Google pay se loan kese le/ instant loan […]