नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज की पोस्ट में मै आप सभी को बताने वाली हूं कि आप अपने नाम व फोटो से चतुर्थी पोस्टर कैसे बना सकते हैं।
अपने नाम व फोटो का गणेश चतुर्थी पोस्टर कैसे बनाएं?
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते है।की हमारे भारत देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है और गणेश चतुर्थी का त्योहार 9 से 10 दिन तक मनाया जाता है। बड़े-बड़े शहरों में तो लोग दिलीप जी की बड़ी बड़ी प्रतिमा की स्थापना करते हैं और 9 दिन तक गणेश जी का रंगारंग कार्यक्रम चलता है और 10 स दिन या 11 दिन गणेश जी की मूर्ति का बड़े धूमधाम के साथ विसर्जन किया जाता है।
गणेश चतुर्थी को भगवान गणपति का जन्मदिन माना जाता है और इसी उपलक्ष में गणेश चतुर्थी बनाई जाती है। और इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी।
दोस्तों गणेश चतुर्थी के उपलक्ष पर आपने बहुत सारे लोगों को अपने फोटो से गणेश चतुर्थी का पोस्टर बनाते हुए तो देखा ही होगा। क्या आप भी उन लोगों की तरह एक प्रोफेशनल पोस्टर बनाना चाहते हैं अपने नाम व फोटो का। यदि हां तो अपने नाम व फोटो का गणेश चतुर्थी पोस्टर कैसे बनाएं यह जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। आज की पोस्ट में मैंने आपको गणेश चतुर्थी का नाम व फोटो से पोस्टर कैसे बनाएं इसकी संपूर्ण जानकारी आपको दी है।
अपने नाम व फोटो का गणेश चतुर्थी पोस्टर कैसे बनाएं?
दोस्तों अपने नाम व फोटो से गणेश चतुर्थी का पोस्टर बनाना बहुत आसान है इसके लिए सिर्फ आपको दो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। Background images/ PicsArt app
Background image:–
दोस्तों अगर आपको गणेश चतुर्थी का पोस्टर बनाना है तो सबसे पहले आपको एक बैकग्राउंड मे लगाने के लिए गणेश जी के पोस्टर की आवश्यकता होगी। यह पोस्टर आप चाहे तो क्रोम ब्राउजर से गणेश चतुर्थी पोस्टर लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं। फिर मैंने आपके लिए एक बढ़िया सा शानदार बैकग्राउंड पोस्टर पहले से तैयार कर रखा है उस पर लॉन्ग प्रेस करके आप इसे भी डाउनलोड कर सकते हैं।
PicsArt app :– दोस्तों इस पोस्टर के ऊपर अपनी फोटो और नाम लिखने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी। तो आप PicsArt app का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप picsart app Play Store से download करते हैं तो उसका आपको एक शुल्क जमा करवाना होता है। इससे अच्छा आप इसे गूगल से free picsArt लिखकर डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने नाम व फोटो का गणेश चतुर्थी पोस्टर कैसे बनाएं?
दोस्तों अपने नाम और फोटो का पोस्टर बनाने के लिए यदि आपने दोनों चीजें डाउनलोड कर दिए हैं तो आप अपना पोस्टर बनाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
step 1 :– सबसे पहले PicsArt को ओपन करें और वहां पर आपको 1 (+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
step 2 :– edit a photo के बटन पर क्लिक करें और आपने जो गणेश चतुर्थी का बैकग्राउंड पोस्टर डाउनलोड किया है उसको सिलेक्ट करें।
step 3 :– अब आपको नीचे की तरफ एक add a photo का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें और अपनी फोटो जो आप गणेश चतुर्थी के पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट करें।
step 4 :– अब आपको ठीक फोटो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा Remove bg नाम से क्लिक करें जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आपकी फोटो के पीछे यदि कोई बैकग्राउंड होगा वह ऑटोमेटिक रिमूव हो जाएगा।
step 5 :– अपनी फोटो को आप एक कॉर्नर में जहां पर आपको खाली स्पेस दिखाई दे रहा है वहां पर सेट कर दे।
step 6:– दोस्तों इस पोस्टर के अंदर अपना नाम लिखने के लिए आपको नीचे की तरफ एक text का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। उस पर क्लिक करके आप अपना नाम लिख सकते हैं यदि आपने मेरा पोस्टर डाउनलोड किया है तो आपको गणेश चतुर्थी के ऊपर एक खाली जगह दिखाई दे रही होगी वहां पर आप अपना नाम लिख सकते हैं जैसे कि ( कसेरा परिवार की ओर से ) और बाकी का पूरा का पूरा शब्द मैंने नीचे लिख रखा है।
step 7 :– दोस्तों अब आपका पूरा का पूरा पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है। ऊपर की तरफ आपको एक Download का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके तो आप अपनी गैलरी के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं।
आज हमने क्या सीखा :–
दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी लोगों को अपने नाम व फोटो से बहुत ही सुंदर गणेश चतुर्थी का पोस्टर बनाना सिखाया है। दोस्तों हम अपनी फोटोस तो बहुत बार ऐसे ही लगा देते हैं लेकिन एक प्रोफेशनल पोस्टर बनाने का मजा ही अलग होता है। इस बार आप अपनी फोटो से गणेश चतुर्थी का बहुत ही शानदार पोस्टर मात्र 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं। दोस्तों यदि आपको मेरे द्वारा बताई गई है पोस्ट गणेश चतुर्थी का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं? Ganesh chaturthi wishes poster and banner kaise banaye है तो मुझे कमेंट जरूर करें। आप सभी लोगों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत हार्दिक बधाइयां।
Ganapati usav
Ganesh chaturthi wishes
Thanx
Drx Vishnu baghel
Aap sabhi Pradesh wasiyo ko Ganesh chaturthi ki aardik subh kamnaye
5 vi
family ki or se Ganesh chaturthi
Om garpate namah
19/9/2023
Rishi yuvraj suhani ……
Yash saniya Teena kashish Priyanshi yuvi
Anu gunjan Sarita rani Shiva gayetri
..Chetan deepti …. bablu Ravi Raj Kumar
Ki or se Ganesh ji ki hardik shubhkamnaye 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏