शुक्रवार, मार्च 29, 2024

Gallery se delete Hui photo wapas Kaise laye 2 minute me

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

आप सभी का स्वागत है। Mpower global मे। आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि आप किस प्रकार gallery se delete Hui photo wapas Kaise lae

सामान्य परिचय

How to recover deleted photo from gallery:- दोस्तों वैसे तो हमारे फोन के अंदर कई सारे feature होते हैं। जो हमें बहुत पसंद होते हैं लेकिन उन सब में एक feature होता है। जो चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी हो सबको बहुत पसंद है वह है camera का, सभी लोगों को अपने फोन के अंदर फोटो लेना बहुत पसंद होता है। सभी लोग अपनी फोटो को संभाल कर रखते हैं क्योंकि इन्हीं फोटो में हम सभी लोगों की खट्टी मीठी यादें होती है। आखिरकार दोस्त है तो टेक्नोलॉजी ही इसलिए कभी किसी न किसी कारण से या तो हम खुद भी अपनी फोटो को डिलीट कर देते हैं या फिर गलती से हमारी फोटो डिलीट हो जाती है।(how to recover deleted photos) और बाद में हमें कभी कुछ फोटो की जरूरत होती है तो हमें फोटो नहीं मिलती तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपके लिए इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से gallery se delete Hui photo and video Kaise wapas laye. कैसे आप अपने मोबाइल में डिलीट हुए फोटो वापस ला सकते हो। दोस्तों यहां पर आज मैं आपको best photo recover app के बारे में बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप पुरानी से पुरानी फोटो भी वापस ला सकते हैं।

- Advertisement -

दोस्तो हमारे फोन के अंदर बहुत सारी important photo होती है। जो गलती से डिलीट हो जाती है यदि आप की भी कोई फोटो गलती से डिलीट हो गई है जिससे आप delete photo recover करना चाहते हैं तो यहां पर मैं आपको दो तरीके बता रही हूं जिसकी सहायता से आप अपनी कितनी पुरानी फोटो क्यों ना हो। उसे (gallery se delete photo wapas Kaise laye ) वापस ला सकेंगे।

दोस्तों यदि आप गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस लाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपको जो फोटो चाहिए वह कितने दिन पुरानी है। यदि gallery se delete Hui photo 30 दिन पुरानी है

  • आपके फोन के अंदर gallery में एक album का ऑप्शन होता है।
  • वहां आपको recently deleted का ऑप्शन दिखाई देता है।
  • उस पर क्लिक करके आपको अपने फोन से डिलीट हुई फोटो दिख जाती है।
  • उससे आपको जो फोटो चाहिए उसको सिलेक्ट करके आप रिकवर के ऑप्शन पर क्लिक करके फोन से डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते हैं।
  • परंतु दोस्तों इसके अंदर केवल आप अपने फोन से 30 दिन पहले डिलीट हुए फोटो ही वापस ला सकते है।

दोस्तों यदि आप की फोटो 30 दिन से पुरानी है तो उस फोटो को वापस रिकवर करने के लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप की आवश्यकता पड़ेगी।


best photo recovery app

दोस्तों यदि आपकी फोटो थी से पुरानी हो चुकी है तो आपको best photo video recovery app download करना होगा। तभी आप गलती से डिलीट हुई फोटो को वापस ला सकते हैं। ( Recovery delet photo) दोस्ती में तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत सारे ऐप मिल जाएंगे जिससे आप phone se delete Hui photo ko waps आ सकते हैं लेकिन यहां पर आप को सबसे best photo recovery app,best video recovery app के बारे में बताया है जिसकी सहायता से आप अपने डिलीट हुई फोटो वापस ला सकते हैं। दोस्तो यदि आपकी डिलीट हुई फोटो वापस इस तरीके से भी वापस नही आती तो आप best photo recover software का इस्तेमाल कर सकते हैं उसके बारे में भी मैंने यहां पर आपको बताया है। ( Best photo recover software)

Best photo recovery app:- phone formet से डिलीट हुई फोटो वापस लाने के लिए आप disk digger एप का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप अपनी पुरानी से पुरानी फोटो को वापस ला सकते हैं।

इस ऐप की सहायता से यदि आप अपनी पुरानी डिलीट हुई फोटो को रिकवर करना चाहते हैं तो मैंने यहां पर जो भी स्टेप बताएं हैं। उन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और follow करे, फॉलो करने से आपकी gallery se delete photo wapas आजाएगी।

- Advertisement -
  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से disk digger app डाउनलोड कर लेना है।

अब यहां पर आपके सामने start basic scan का option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके फोन से डिलीट हुई सभी फोटो आपके सामने आने लगेगी। उन photo को select करे जिन्हे आप recoverचाहते हैं।
  • आपको नीचे की तरफ recovery ऑप्शन दिखाई देगा उस बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिकवरी फोटो को कहां सेव करना है उस एरिया को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको कैमरे के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

अब आप अपनी गैलरी चेक करे। आपके फोन से डिलीट हुई सारी फोटो आपकी gallery में आ चुकी हैं।( Phone se delete Hui photo wapas Kaise laye)

ये भी पढ़े।

Facebook pr VIP bio kese likhe

खुद के whatsapp sticker कैसे बनाएं

Best photo recovery software :- दोस्तों अब हम जानेंगे कि आप किस प्रकार से गलती से फोन से फॉर्मेट हुई फोटो को कैसे वापस ला सकते हैं। दोस्तों आप गलती से फोन से delet फोटो को इस सॉफ्टवेयर की सहायता से अपने laptop Mobile में ही वापस ला सकते है। इस software का नाम है। Asofetch photo recovery

अब फॉर्मेट किये हुए मोबाइल फोन्स से पुरानी फोटो रिकवर करे इन आसान तरिको से

  • दोस्तों सबसे पहले अपने लैपटॉप में Asoftech Photo Recovery software इंस्टॉल कर ले।
  • इसके बाद में अपने phone को डाटा केबल की सहायता से laptop या computer कनेक्ट करना है।
  • बेस्ट रिकवरी सॉफ्टवेयर ऐप को ओपन करें। और scan के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अभी आपकी फोटो स्कैन होने लगेगी उन फोटो को सिलेक्ट करें जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं।
  • Recover के बटन पर क्लिक करें।
  • Storage path सिलेक्ट करें।

दोस्तों इस प्रकार फॉर्मेट किये हुए मोबाइल फोन्स से पुरानी फोटो को आसानी से रिकवर करे ।

आज की पोस्ट में क्या सीखा:– आज की पोस्ट में हमने सीखा है कि हम किस प्रकार से gallery se delete Hui photo wapas Kaise laye, गैलरी से डिलीट हुई फोटो को वापस लाने का best photo video recovery app कौन सा है। इसके साथ ही फॉर्मेट किए गए मोबाइल फोन से पुरानी फोटो को वापस कैसे रिकवर करें। दोस्तो आपको हमारी यह पोस्ट पुरानी फोटो को वापस कैसे लाए पसंद आई होगी तो मैं कमेंट में जरूर बताएं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?