रविवार, सितम्बर 15, 2024

फ्री में ये वेबसाइट दे रही सामान जानिए कैसे order करे?

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Hindusthan Unilever smartpick free sample product कैसे बनाये

नमस्कार दोस्तों mpowerglobal.com में आपका स्वागत है। दोस्तों free के गिफ्ट पाना किसको अच्छा नहीं लगता। क्या आप भी फ्री के गिफ्ट पाना चाहते हैं। दोस्तों hul ( hindustan lever) अपने ग्राहकों को smartpick की वेबसाइट के जरिए अपने प्रोडक्ट के free sample gift बांट रहा है ।ताकि उनके product ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंच सके और लोग उनके बारे में जान सके। सभी लोग सोच रही होंगी कि कोई भला फ्री गिफ्ट क्यों बांटेगा। इससे उनको क्या फायदा होगा तो हम यहां पर बताना चाहेंगे कि यहां पर हिंदुस्तान लीवर अपने प्रोडक्ट की प्रमोशन करने के लिए फ्री गिफ्ट बांट रहा है ताकि लोग उनका इस्तेमाल करें और इसके बाद में लोग इन के बारे में जाने और इस्तेमाल करने के बाद में इनको मार्केट से खरीद लें यह एक advertisment अर्थात प्रोडक्ट के प्रमोशन का तरीका है हमें तो दोस्तों सिर्फ products से मतलब है जब भी आप इन प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं तो ना तो इसमें आपको किसी भी प्रकार की delviery charge का पैसा लगता है और ना ही किसी प्रकार की कोई payment लगती है प्रोडक्ट बिल्कुल free है तो आइए हम जानते हैं कि आप किस प्रकार से फिर free sample products को अपने घर पर मंगवा सकते हैं।

How to get free sample products Hul

( hindusthan lever) like ponds, hindustan, Lakme, surfexacel,

Step 1 सबसे पहले आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा और उसके ऊपर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Step 2 अब यंहा पर आपको अपने pincode डालने होंगे और validate के बटन पर क्लिक करें।

Step 3 अब यंहा पर आपको अपने कुछ डिटेल्स भरनी होगी जैसे Naam ,City ,email, addresses

Step 4 यहां पर आपको अपने phone number से varified करना है।
जैसे ही आप अपने फोन नंबर से verifiey करते हैं वैसे ही आप का ragistration हो जाता है।

अभी आप यदि यह जानना चाहते हैं कि आपको कौन सा गिफ्ट फ्री मिलने वाला है। इसके लिए आपको अपना whatsapp ओपन करना होगा और आपके पास व्हाट्सएप पर एक smartpick.com की तरफ से एक मैसेज आया होगा उसमें आपको capital में (BOX) लिखकर भेजना है जैसे ही आप (BOX) लिख कर भेजते हैं तुरंत आपके पास एक message आता है । जिसमें उस आइटम की फोटो होती है जो आपके फ्री निकला है।

इस प्रकार दोस्तों आप बहुत ही आसानी से इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर। Free sample products अपने घर पर मंगवा सकते हैं दोस्तों आप एक फोन से एक ही ऑर्डर कर सकते हैं। दोस्तों मेरी यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा फ्री प्रोडक्ट्स मंगवा सके।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट