live IPL apne mobile mein Kaise dekhe ? Live IPL कैसे देखे ? 2022
नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग पढ़ रहे हैं। MPower global दोस्तो आज की पोस्ट में मैं बताने वाली हूं कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल से आईपीएल लाइव देख सकते हैं वह भी फ्री में। Ipl live free में कैसे देखे। ( Ipl live free me kese dekhe 2022)
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं इस साल का इंडिया का सबसे पॉपुलर cricket league (IPL) कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। जिसका बहुत सारे लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ लोगों को लिए तो आईपीएल किस्मत की चाबी होता है। क्योंकि इसी के दौरान बहुत सारे लोग लखपति बन जाते हैं। (IPL se paise kaise kamaye, IPL se लखपति कैसे बने) । आपने अपने आसपास ही बहुत सारे ऐसे लोगों को देखा होगा जो क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी रखते हैं और जब भी क्रिकेट का सीजन आता है। तो सभी लोग उसे लाइव देखना पसंद करते हैं। यदि आप भी उनमें से एक है और आप भी यह चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल से आईपीएल मैच स्कोर लाइव देखो। तो आज की हमारी है पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है क्योंकि मैंने यहां पर आपको कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल फोन से IPL की पूरी match live देख सकते हो।
2022 का IPL free में केसे देखें ?
2022 का आईपीएल फ्री में कैसे देखें ? दोस्त पहले तो ज्यादातर लोग टीवी के ऊपर क्रिकेट मैच लाइव देखते थे। आजकल लोगों की जिंदगी इतनी व्यस्त हो चुकी है कि हर वक्त टीवी को साथ में रखना नामुमकिन है इसलिए ज्यादातर लोग अपने मोबाइल के अंदर ही क्रिकेट मैच लाइव देखना पसंद करते हैं। क्रिकेट मैच लाइव देखने के लिए सभी कंपनियों ने अपने अलग-अलग subscription लगा रखी है जिससे मोबाइल में लाइव मैच देखना महंगा पड़ता है। इसलिए दोस्तों में यहां पर आपको कुछ ट्रिक्स एंड टिप्स बता रही हूं जिसकी सहायता से आप। इस 2022 mein free mein IPL देख सकते हैं।
(1) Mobile recharge करके :– आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवाता होगा। और वैसे भी यदि आप मोबाइल के अंदर आईपीएल देखना चाहते हैं तो आपके पास मोबाइल रिचार्ज तो होना ही होना चाहिए। अब सवाल ये उठता है कि आप मोबाइल रिचार्ज से फ्री में आईपीएल कैसे देखे।
hotstar ऐप में देखें फ्री आइपीएल 2022:– दोस्तों hotstar ऐप के अंदर आप IPL match live देख सकते है। परंतु यदि आप पर्सनली रुप से यदि सिर्फ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको महंगा पड़ता है। तो आप हॉटस्टार में फ्री में भी आईपीएल देख सकते हैं इसके लिए आपको मोबाइल रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
जब भी आप मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो उसे ध्यान रखें क्योंकि जब भी का सीजन शुरू होता है तो बहुत सारे मोबाइल सिम की कंपनियां आपको ऑफर देती है और उस ऑफर की रिचार्ज करवाने पर आपको hotstar का subcription pack फ्री में मिल जाता है।
जैसे यदि आपके पास जिओ की सिम है और आप 499, 666, 888 ,2599 आदि में से कोई भी रिचार्ज करवाते हैं तो जिओ की तरफ से आपको हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाता है जिससे आप आईपीएल फ्री में देख सकते है।
IPL match with mobile recharge plan
दोस्तो हम यहां पर आपको सभी प्रकार की मोबाइल फ्रीचार्ज कंपनियों के ऑफर बता रहे हैं आपके पास जिस भी सिम है उसमें से आप कोई भी पैक चुनकर अपना रिचार्ज करवा सकते हैं ।
jio sim IPL recharge offer:–
दोस्तों जियो के अंदर आपको वैसे तो बहुत सारे cricket pack recharge मिल जाएंगे। लेकिन वह आपके लिए महंगे पड़ेंगे ।इसलिए आप jio की सिम है तो उसमे cricket pack मे जाकर ₹656 का रिचार्ज करवा सकते हैं। उसके अंदर आपको 56 दिन की वैलिडिटी और 2GB हर रोज डाटा मिलता है और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है।
इसके साथ-साथ ही आपको इस रिचार्ज के अंदर Disney+ hotstar साथ साथ 1 साल का jio TV का subscription बिल्कुल फ्री मिलता है।
यह रिचार्ज करवा कर आप पूरे साल तक hotstar और jio tv पर कोई भी नई मूवी वेब सीरीज और इसके साथ साथ पूरा आईपीएल मैच फ्री लाइव देख सकते हैं। IPL match free live dekhe
और सबसे खास बात दोस्तों यदि आप यह रिचार्ज my jio app से करते हैं तो आपको jio Mart की तरफ से इस रिचार्ज पर 20% की छूट दी जाती है।
Airtel SIM recharge offer for IPL:–
Airtel sim cricket recharge plan:– दोस्तों यदि आपके पास एयरटेल की सिम है तो आप उसके अंदर ₹838 का रिचार्ज करवा सकते हैं जिसके अंदर आपको 2GB डाटा पर डे 56 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। यदि आप इससे कम का रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपको 499 का रिचार्ज मिल जाता। यह रिचार्ज आपको 28 दिन का मिलता है।
इसके साथ-साथ ही आपको इस रिचार्ज के अंदर Disney+ hotstar साथ साथ 1 साल का subscription बिल्कुल फ्री मिलता है। इसके अलावा आपको इस रिचार्ज के अंदर और भी कई सारे ऑफर मिल जाते हैं जैसे कि free wynk music ,free hello tunes
vi recharge cricket plan for ipl
vi अपने यूजर्स के लिए स्मार्ट क्रिकेट प्लेन के अंदर मेन आपको दो रिचार्ज मिल जाते हैं।जिसमे एक रिचार्ज तो आपको ₹901 का मिलता है। यह रिचार्ज आपको 70 दिन का मिलता है। और एक आपको ₹601 का रिचार्ज मिलता है जो आपको 28 दिन के लिए मिलता है।
901 ₹वाले रिचार्ज के अंदर आपको 3GB डाटा पर डे +48 GB extra और 1 साल का Disney+hotstar का subcription और vi movie tv access मिलता है।
601रु वाले रिचार्ज के अंदर आपको 3GB डाटा पर डे +16 GB extra और 1 साल का Disney+hotstar का subcription और vi movie tv access मिलता है।
इस प्रकार दोस्तों आप किसी भी प्रकार की सिम रखते हो तो इनमें से कोई भी रिचार्ज करवा कर आप Disney+ hotstar आप बिल्कुल फ्री आइपीएल देख सकते है।
IPL live score Kaise dekhe
लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि वह IPL match live देख सके। इसलिए वह सिर्फ़ IPL live score देखना पसंद करते हैं। यदि आप भी IPL live score देखना चाहते हो तो आप google का इस्तेमाल कर सकते हो।
google में IPL live score कैसे देखें:–
दोस्त गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको बहुत कम समय में और सटीक जानकारी मिल जाती है। यदी आप google के अंदर सर्च करते हैं। Ipl live score आपको रिजल्ट के अंदर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको बिल्कुल सटीक जानकारी ipl live score प्रदान करती है।
youtube मे देखे IPL live score
दोस्तों कुछ नियम व शर्तें के कारण आप यूट्यूब के ऊपर आईपीएल लाइव मैच नहीं देख सकते पर बहुत सारे ऐसे चैनल है ।जिसके जरिए आप IPL live score देख सकते हैं। Sports glamour , sports teams आदि चैनल में आप Live score देख सकते हैं।
(IPL se paise kaise kamaye, IPL se लखपति कैसे बने)
DREAM 11 पर IPL खेलकर पैसा कैसे KMAYE
IPL match live जानकारी देने वाले app
Facebook app मे देखे live score :– दोस्तों आज के समय में फेसबुक कोन नहीं चलाता । सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते हैं पर क्या आप जानते हैं आप फेसबुक से बहुत सारी जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं और फेसबुक पर आईपीएल की लाइव स्कोर भी देख सकते हैं। आपको फेसबुक के सर्च बार में सर्च करना है आईपीएल लाइव स्कोर और इससे आईपीएल से जुड़े हुए बहुत सारे पेज आपके सामने आ जाएंगे वहां पर जाकर आप IPL live score देख सकते है।
Telegram app में देखे Live score:–
आज के समय में टेलीग्राम एक जानकारी प्राप्त करने का मैतपुर स्त्रोत बन गया है जहां पर आप किसी भी विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरों की राय भी ले सकते हैं। टेलीग्राम पर आपको बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे वह आपको आईपीएल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसके साथ साथ यहां पर आप आईपीएल लाइव स्कोर भी देख सकते हो।
Final words:–
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से अपने मोबाइल के अंदर फ्री में आईपीएल मैच कैसे देख सकते हो। आशा करती हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट फ्री में आईपीएल कैसे देखें पसंद आई होगी। दोस्तों यदि आपको मेरी पोस्ट पसंद आई है तो अपने Facebook Instagram WhatsApp par शेयर करना ना भूले। और हमें कमेंट में जरूर बताएं कि आपको हमारी यह पोस्ट फ्री में अपील कैसे देखें कैसी लगी।