रविवार, सितम्बर 15, 2024

Flipkart से जॉब कैसे पाए ? Flipkart part time job

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

नमस्कार दोस्तों , आज के इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Flipkart कंपनी से Shopping करने के अलावा आप Flipkart कंपनी में Part time job भी कर सकते हैं । आज की हमारी यह पोस्ट है, Flipkart part time job kaise kre? Flipkart se job kaise kre ?

Flipknart : E-Commerce Company

दोस्तो जहां तक आप जानते होंगे कि Flipkart “E-Commerce Company ” है, जिसके जरिए हम किसी भी चीज Shopping कर सकते हैं।

आज के समय में हर कोई किसी न किसी नौकरी की तलाश में रहता है लेकिन उनको सही जानकारी न मिल पाने की वजह से उन्हें सही जॉब नहीं मिल पाती है। लेकिन दोस्तो अब आप को चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आज इस लेख मे आपको Flipkart Me Job Kaise Paye , फ्लिपकार्ट कंपनी मे Job के लिए अप्लाई कैसे करे और flipkart कंपनी में जॉब करने वाले Employees की Salary कितनी होती है आदि इस विषय में पूरी Complete Information दे रहे हैं।

Flipkart में किस तरह की पोस्ट होती है ?

Flipkart मे जॉब अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से होती है । यहां पर आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरह की नौकरी करने का मौका मिलता है। 

आप अपने Interest के अनुसार किसी भी प्रकार की नौकरी को पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं । प्रत्येक पोस्ट के लिए अलग Qualification, Salary structure , सुविधाएं तथा जॉब प्रोफाइल होती है।

Flipkart में जो पोस्ट है वो ये है –

  1. Area Manager
  2. Planning Manager
  3. Capacity Manager
  4. Assistant Manager
  5. Clerk
  6. Data Entry Operator
  7. Peon
  8. Delivery Boy

Flipkart में जॉब पाने की Requirement :-

Flipkart में जॉब पाने के लिए आपके अंदर उस जॉब की जरूरत के अनुसार Skill होनी चाहिए, जिस जॉब के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं फिर भी अगर आप Flipkart में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई Skill आनी चाहिए।

  1. कम्युनिकेशन स्किल 
  2. एनालिटिक स्किल 
  3. बेसिक कंप्यूटर 
  4. टीम मैनेजमेंट स्किल
  5. लोकल लैंग्वेज 
  6. प्रेजेंटेशन स्किल 
  7. न्यू टेक्नोलॉजी Knowledge 

Flipkart me job kaise paye ?

flipkart में नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले इस कंपनी मे जॉब के लिए आवेदन करना होगा । आवेदन में आपको अपना एक Resume बनाकर कंपनी को भेजना होता है , जिसके बाद कंपनी आपके Resume को अच्छे से चेक करती है।

अगर उन को लगता है कि आप हमारे कंपनी में जॉब करने के लिए योग्य हैं तो आपके पास कंपनी की तरफ से Reply आएगा और आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा । जिसके बाद आपको Interview देना होगा और अगर आप Interview में Select हो जाते हैं तो आप Flipkart कंपनी मे नौकरी करने लग जाएंगे।

दोस्तों वैसे तो Flipkart में नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह की High qualification की जरूरत नहीं होती है, अगर आप 10th पास है या 12th पास है तो भी आपको Flipkart में job मिल जाएगी । लेकिन इसके अलावा अगर आपकी एजुकेशन हाई है जैसे- Graduation Complete की हुई है तो आपको किसी बड़ी पोस्ट पर भी नौकरी मिल सकती है । तो हो सके तो कोशिश कीजिएगा कि अगर आप जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी Graduation Complete की हुई हो ।

यदि आप 10वीं कक्षा पास हैं तो भी आप Flipkart में जॉब पा सकते हैं । जिसमे आप Product Paking एवं डिलेवरी बॉय जैसे पद पर जॉब प्राप्त कर सकते हो, तो अगर आप डिलेवरी बॉय या प्रोडक्ट पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले इस जॉब के लिए Flipkart में अप्लाई करना होगा।

Flipkart में जॉब के लिए Apply कैसे करें ?

दोस्तों फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई करने हेतु आपको इन Steps को फॉलो करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले आपको flipkart की ऑफिसियल वेबसाइट  पर जाना है जहाँ पर आपको इसके होम पेज पर Jobs का option दिखेगा तो उस Option पर Click करके India job सिलेक्ट कर लेना है।

Step 2 – जब आप job के Option पे Click करते हैं तो उसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाते हैं , जहां पर नीचे की तरफ Scroll करना है, जैसे ही आप नीचे की ओर Scroll करोगे तो आपको वहां पे बहुत सारी Jobs मिलेगी, तो आप अपनी मनपसंद योग्यता के अनुसार किसी एक जॉब को Select करके उस पर Click कर सकते हैं।

Step 3 – जैसे ही आप किसी एक जॉब को चुन लेते हैं और उस पे click करते हैं तो उसी के ठीक नीचे आपको Apply Now का Option मिलेगा जिस पर Click करके आप उस जॉब के लिए Apply कर सकते हैं।

Step 4 – Apply करने के लिये आपके सामने एक फॉर्म Open होगा जिसमे आपको अपना एक Resume अपलोड करना है और अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जेंडर, वर्क एक्सपीरियंस, वर्तमान पता इत्यादि सब Complete सही तरीके से भरकर नीचे Submit के बटन पर Click कर देना है।

Flipkart job ka salary structure :-

दोस्तों Flipkart कंपनी में अलग-अलग तरह की जॉब के पोस्ट है तो उनकी Salary भी अलग ही होगी ।

Delivery boy :- अगर आप Flipkart में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में Select होते हैं तो आपको यहां पर प्रति महीने ₹12000 से ₹15000 तक सैलरी मिलती है। यह सैलरी आप के डिलीवरी टाइम और प्रोडक्ट पर भी निर्भर करती है।

Data entry operator :-अगर आप Flipkart में एक डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में सेलेक्ट होकर अपने काम है की शुरुआत करते हैं तो आप यहां पर शुरुआत में ही प्रति महीने ₹20000 तक की सैलरी पाते हैं।

Assistant Manager :- अगर आप Flipkart में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में अपने काम की शुरुआत करते हैं तो आपको शुरुआत में ₹22000 तक प्रति महीने सैलरी मिलती है यह सैलरी अनुभव के आधार पर बढ़ती जाती है। Flipkart में असिस्टेंट मैनेजर की जॉब के लिए आप ग्रेजुएट होने जरूरी है ।

Manager:-एक Flipkart ऑफिस में मैनेजर को शुरुआत में ₹28000 प्रति महीना सैलरी मिलती है। यह सैलरी मैनेजर के काम और एक्सपीरियंस के आधार पर बढ़ती रहती है।

दोस्तों इस तरह Flipkart कंपनी में जो जॉब हमने आपको बताएं, उनकी सैलरी भी उनके काम के According Arrange की गई है ।

Flipkart में जॉब करने के फायदे :-

  1. Flipkart में जॉब करने पर आपको अच्छी Salary मिलती है।
  2. Flipkart में जॉब करने पर जब आप Flipkart से ही ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको Free delivery की सुविधा मिलती है।
  3. यहां पर आप काम करके भारत की सबसे बड़ी E-Commerce कंपनी में काम करने का अनुभव महसूस कर सकते हैं।

निष्कर्ष ( Flipkart me job kre) :-

दोस्तों आज इस पोस्ट के जरिए आपने जाना कि Flipkart एक Shopping App होने के साथ साथ इनकम का साधन भी है । आज इस पोस्ट में आपने जाना की – Flipkart क्या है, Flipkart में कौन कौन सी पोस्ट होती है, Flipkart में कितनी सैलरी मिलती है तथा Flipkart में जॉब कैसे पाए के बारे में जानकारी प्राप्त की है। अगर आप समझते हैं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आप Flipkart में जॉब पाने में सफल हो सकते हैं तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और लाइक करें।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट