नमस्कार दोस्तो आप सभी का स्वागत है, Mpowerglobal में । दोस्तो आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप बकरीद( eid-ul-adha) का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं/eid-ul-wishes poster kese bna skte hai.
सामान्य परिचय :–
जैसा की आप सभी लोग जानते है कि (ईद उल अदहा) बकरीद मुस्लिम संप्रदाय प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसे हमारे मुस्लिम भाई बड़े धूमधाम से मनाते हैं। इस त्यौहार को ” ईद–उल–जुहा” ” ईद–उल–आजहा” आदि के नाम से जाना जाता है। यह रमजान का महीना खत्म होने के 70 दिन बाद में बनाई जाती है और इस त्यौहार को कुर्बानी का त्यौहार भी माना जाता है क्योंकि इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है।
बकरीद क्यों मनाई जाती हैं ? 2023 की बकरीद कब है?
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैगंबर साहब यानी हजरत इस्लामिक को अल्लाह का पैगंबर माना जाता था। वह अल्ला के सच्चे भक्त थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। 90 वर्ष की उम्र में अल्लाह के आशीर्वाद के स्वरूप इस्लामिक साहब को एक पुत्र पैदा हुआ। कुछ समय के बाद में हजरत इस्लामी को एक स्वपन आने लगा। जिसमें अल्लाह उनसे उनकी किसी प्यारी चीज के बारे में कुर्बानी मांग रहे थे। इस्लामिक साहब ने अपनी सबसे प्यारी चीज अपने पुत्र को अल्लाह की राह में कुर्बान करने का फैसला लिया। जब है अपने पुत्र की कुर्बानी देने के लिए तैयार हुए तब उन्होंने अपनी आंख पर पट्टी बांध ली लेकिन जब उन्होंने अपनी आंख की पट्टी को खोला तब देखा कि उनका पुत्र दूसरी तरफ खड़ा है और उस उनके पुत्र की जगह एक बकरे की कुर्बानी दी गई है। अल्लाह उनकी इस कुर्बानी से प्रसन्न थे और उन्होंने उन्हें उस दिन के बाद में हजरत इस्लामिक से पैगंबर साहब घोषित कर दिया। उसी दिन के बाद से कुर्बानी का त्यौहार यानी बकरीद बनाने लगी और मुसलमान से कुर्बानी का त्यौहार या बकरीद कहने लगे।
इस साल का बकरीद 28 june की सुबह से लेकर 29 june की शाम तक मनाया जाएगा।
बकरीद ( ( eid-ul-adha) का बधाई पोस्टर कैसे बनाएं?
दोस्तों आजकल आप सभी लोग जानते हैं जबसे technology बढ़ी है, मोबाइल आया है। तब से सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां देने का तरीका भी बदल गया है। आजकल फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर दूसरे को बकरीद के बधाई पोस्टर भेजते है। दोस्तों आज मैं आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने वाली हूं जिसकी सहायता से आप अपनी फोटो का बकरीद Eid ul adha बधाई पोस्टर बनाकर लोगों को भेज सकते हैं।
अपनी फोटो से ईद मुबारक पोस्टर नानी के लिए आपको 2ap की आवश्यकता पड़ेगी। जिससे आप एक प्रोफेशनल की तरह बकरीद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं।
Remove background
- pixel lab download
अब दोस्तों आपको अपनी फोटो का बधाई पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
step 1 remove background
सबसे पहले आपको Remove bg एप की सहायता से अपनी फोटो का जो आप बकरीद बधाई पोस्टर में लगाना चाहते हैं उसका बैकग्राउंड रिमूव कर लेना है।
step 2 Download bakrid poster
अब आपको अपना chrome browser ओपन करना है और वहां आपको सर्च करना है बकरीद मुबारक पोस्टर और आपको जो भी पोस्टर पसंद आता है जिस पर आप अपनी फोटो लगाना चाहते हैं उसको डाउनलोड कर ले।
step 3 merge photo and poster
अब आपको फोटो एडिटिंग pixellab ओपन करना है और उपर की तरफ + का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और select from gallery से अपनी फोटो और उस बैकग्राउंड को जो आपने डाउनलोड किया है दोनों को सिलेक्ट करें।
अब जहां पर आपको अपनी फोटो लगानी है पूरे के बैकग्राउंड में वहां पर आप अपनी photo ko drag करके पूरे बैकग्राउंड में कहीं पर भी फोटो लगा सकते हैं।
ऊपर की तरफ आप को टेक्स्ट का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप फोटो में अपना नाम फोन नंबर या फिर कोई भी बधाई देश जो भी आप लिखना चाहते हैं वह लिख सकते हैं।
note ( नीचे की तरफ बहुत सारे बटन दिखाई देते हैं इस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को या अपने जो भी शब्द लिखा है उसको आप डिजाइन दे सकते हैं। )
अब सेव के बटन पर क्लिक कीजिए और आपकी फोटो गेलरी के अंदर सेव हो जाएगी।
final word :–
आज की पोस्ट के अंदर हमने हमारे देश में बकरीद क्यों बनाई जाती है इसका क्या महत्व है इसके साथ साथ ही हमने यह भी जाना कि हम हमारी फोटो से बकरीद का बधाई पोस्टर किस प्रकार से बना सकते हैं। फोटो का बधाई पोस्टर बनाना बहुत ही आसान है आप मत करें 2 मिनट के अंदर अपनी फोटो से जैसा आप चाहें वैसा बधाई पोस्टर बना सकते हैं। यहां पर आपको सभी स्टेप बहुत ही आसान शब्दों में बताएं हैं जिसे आप अपनी फोटो का बकरीद बधाई पोस्टर बना सके। इसके साथ एक वीडियो भी दिया है उस वीडियो का इस्तेमाल करके भी आप बहुत आसानी से अपनी फोटो का बधाई पोस्टर बना सकते हैं। अगर आपको बधाई पोस्टर बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट जरूर करें हम आपकी समस्या का जरूर समाधान करेंगे।
Hii
Happy diwali