बुधवार, अप्रैल 24, 2024

Eid Mubarak wishes poster कैसे बनाएं / eid mubarak 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। M Power global में दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम जानेंगे कि आप किस प्रकार से अपनी खुद की फोटो से Eid Mubarak wishes poster कैसे बना सकते है। या फिर आप Eid Mubarak banner कैसे बना सकते हैं।

Eid Mubarak wishes poster 2022 kese bnaye

- Advertisement -

सामान्य परिचय :–

भारत में विभिन्न धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं। इसी के कारण यहां पर हर प्रकार के त्यौहार, उत्सव बनाए जाते हैं। आज की पोस्ट के अंदर हम ईद की बात करने वाले हैं कि हम किस प्रकार से ईद का पोस्टर बना कर दूसरों को बधाइयां दे। पहले हम थोड़ी बातें ईद के बारे में जान लेते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं ईद का त्यौहार मुस्लिम संप्रदाय में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास करने के बाद में पवित्र स्थल मदीना में ईद– उल –फितर के उत्सव की शुरुआत हुई थी। ईद का त्योहार मनाने का मुख्य कारण यह माना जाता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई में सिल्की थी और इसी जीत की खुशी में सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर सब को मुबारक बात दी और सब का मुंह मीठा करवाया और तभी से इस दिन को मीठी ईद या ईद–उल–फितर के रूप में मनाया जाने लगा। और इस बार का हमारा ईद का त्यौहार 2 may , 3 may को मनाया जाएगा।

Eid wishes kese करे ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि ईद के त्यौहार के दिन सभी लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं। ईद मुबारक की बधाइयां देते हैं और साथ ही साथ में एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपने पुराने गिले-शिकवे भूल जाते हैं।


लेकिन आजकल इसके साथ साथ ही सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां देने के लिए अपनी फोटो से ईद मुबारक के पोस्टर भी बनाते हैं। साथ ही साथ में आजकल फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप आदि पर भी ईद मुबारक पोस्टर बनाकर एक दूसरे को बधाइयां देते हैं। अगर आप भी फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि पर अपनी फोटो का ईद मुबारक पोस्टर बनाना चाहते हैं और दूसरों को बधाइयां देना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां पर मैंने आपक सबसे आसान तरीका बताया है जिसकी सहायता से आप मात्र 2 मिनट में अपनी खुद की फोटो का ईद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं।

यह भी पढ़े :– Eid Mubarak poster कैसे बनाएं

Eid wishes poster kese bnaye :–

दोस्तों ईद मुबारक पोस्टर बनाने के लिए सबसे पहले आपको दो तीन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। तभी आप एक शानदार सब बढ़िया ईद मुबारक का पोस्टर बना सकते हैं। इसके लिए आपके पास

- Advertisement -
  • एक बढ़िया Eid Mubarak poster होना चाहिए।
  • आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए। (Png formet)
  • आपके फोन में एक फोटो एडिटिंग एप होना चाहिए।
  • एक इंटरनेट होना चाहिए।

Eid Mubarak wishes poster step by step

दोस्तों यदि आप अपनी फोटो का एक शानदार सा ईद मुबारक पोस्टर बनाना चाहते हैं ताकि आपको फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर जहां पर भी आपसे शेयर करें आपको लोग पूछे इसे कैसे बनाया और और आपकी फोटो को ज्यादा से ज्यादा like, comments मिले। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

(Step 1)Download eid mubarak background banner

दोस्तों ईद मुबारक बैकग्राउंड बैनर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपना chrome browser ओपन करें और वहां पर सर्च करें। Eid Mubarak wishes banners। अब यहां पर आपके सामने बहुत सारे सुंदर-सुंदर ईद मुबारक बैनर आ जाएंगे इनमें से आपको जो भी अच्छा लगे जिसे आप अपनी फोटो के पीछे लगाना चाहते हैं उसे डाउनलोड कर ले।

Apni photo se Eid Mubarak poster kese bnaye

(step 2 ) Download photo editing app

दोस्तो अब आपको एक ऐसे ऐप की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप अपने फोटो का png बना सके और इसके साथ साथ ईद मुबारक बैनर को और अपनी फोटो को जोड़ सकें। इसके लिए आप एक बेस्ट photo editing app PicsArt का इस्तेमाल कर सकते हैं।

PicsArt app को आप playstore से या फिर नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड करें।

Eid Mubarak poster kese bnaye

(step3) merge photo and eid mubarak banner

अपनी फोटो और ईद मुबारक बैनर को आपस में जोड़ने के लिए सबसे पहले PicsArt ऐप को ओपन करें।

यहां पर आपको 1 प्लस का बटन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।

ईद मुबारक बैनर जिसे आपने डाउनलोड किया है उसको सेलेक्ट करें। अभी हां पर आपको नीचे की तरफ एक बटन दिखाई देगा एडिट फोटो उसके ऊपर क्लिक करें।

उस फोटो का चयन करें। जिसे आप अपनी ईद मुबारक पोस्टर बनाना चाहते हैं।

अब यहां पर आपको नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखाई देगा रिमूव बैकग्राउंड। उस ऑप्शन पर क्लिक करें ऐसा करने से आपकी फोटो का पीछे का बैकग्राउंड क्लियर हो जाएगा और आपकी फोटो एक पीएनजी फोटो बन जाएगी।

अब आपको जहां पर भी अपनी फोटो को लगाना चाहते हैं । वंहा फोटो पर अंगुली रखकर आप उसे किसी भी corner में drag कर सकते हैं।

फोटो को लगाने के बाद में वह ऊपर की तरफ आपको एक डाउनलोड का बटन दिखाई देता है। उसके ऊपर क्लिक करें ऐसा करने से आपकी फोटो आपकी गैलरी के अंदर डाउनलोड हो जाएगी।

आप चाहे तो इसमें अपनी तरफ से text, stickers, 3d effect आदि डाल सकते हैं आपको नीचे की तरफ पट्टी में सभी प्रकार के विकल्प दिखाई देते हैं जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को और शानदार बना सकते हैं।

Final word :–

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हम सब ने सीखा कि हम अपने मोबाइल की सहायता से ईद मुबारक पोस्टर या फिर खुद की फोटो का ईद मुबारक बैनर कैसे बना सकते हैं। दोस्तों खुद की फोटो का ईद मुबारक बैनर बनाना बहुत ही आसान होता है जिसे मात्र आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपनी फोटो का ईद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं। और वह स्टेप मैंने आपको ऊपर बहुत ही आसान भाषा में समझाएं हैं। यदि फिर भी आपको ईद मुबारक पोस्टर बनाने में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में जरूर लिखें हम आपको जरूर बताएंगे कि आप किस प्रकार से ईद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं आपके पूर्ण रूप से सहायता की जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo