शुक्रवार, अप्रैल 19, 2024

E shramik card मोबाइल से कैसे बनाए,2022 में

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

E shramik card yojana। Self registration via E-shram portal( de):- सरकार समय-समय पर गरीबों और मजदूरों के लिए तरह-तरह की योजनाएं शुरू करती रहती है जिसके अंतर्गत उन्हें काफी लाभ पहुंचाया जाता है। अभी हाल ही में सरकार ने मजदूरों के फायदे के लिए e-sharm योजना चालू की है। मजदूर वर्ग क ₹200000 का मुफ्त बीमा मिलता है। इसके लिए आपके पास ई-श्रम कार्ड होना जरूरी है। मैं आपको ई-श्रम कार्ड क्या है? आप घर बैठे अपने मोबाइल से ई-श्रम कार्ड किस प्रकार बना सकते हैं। ( mobile se shramik card Kaise banaye)

shramik card kese bnaye mobile se

सरकार ने सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए ,shramik card योजना की शुरुआत की है। श्रमिक योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तथा इसे घर बैठे बैठे अपने मोबाइल से बनाना चाहते हैं उन्हें हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़ ली होगी तभी व shramik card के बारे में जान पाएंगे और इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

- Advertisement -

श्रमिक कार्ड योजना क्या है??( Shramik card kya hai)

ई-श्रम कार्ड घर की ओर से जारी किए जाने वाले एक स्पेशल कार्ड होता है जिसके तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कल की दुर्घटना के समय ₹200000 तक का बीमा दिया जाता है इसके साथ साथी अभी ई-श्रम कार्ड के खाताधारकों को की तरफ से ₹500 का मुआवजा भी दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए e-sharm card जिस व्यक्ति के पास shramik card है वही व्यक्ति इस e-sharm card योजना का फायदा उठा सकता है। दोस्तों अगर आप मेरी मां ने यदि आपको ही मजदूर है या फिर ऐसा काम करते हैं जिससे आपको दुर्घटना होने की संभावना रहती है तो आपको अपने इस श्रमिक कार्ड जरूर बनाना चाहिए।

E-shramik card कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी।

e-sharm card document:- ई-श्रम कार्ड आपको किसी भी ई-मित्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे बैठे e-sharmikcard सकते हैं।ई-श्रम कार्ड नीचे के आपके पास कौन कौन से दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है ताकि आप जब घर बैठे बैठे ई-श्रम कार्ड बनाई तो आपका समय बर्बाद ना हो और आपको किसी भी परेशानी का सामना करना करना पड़े।

  • aadharcard ( आधार कार्ड)
  • Mobile number ( जो आधार कार्ड से लिंक हो)
  • Bank account ( एक बैंक में खाता)

mobile se shramik card kese bnaye

मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं: सभी कार्ड बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपके पास मैंने जो ऊपर डॉक्यूमेंट बताए हैं ( आधार कार्ड, बैंक खाता और एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो) होना आवश्यक है। बताना चाहेंगे कि आपको श्रमिक कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन फीस जमा करवाने की जरूरत नहीं है। ई-श्रम कार्ड आप अपने मोबाइल से घर बैठे बैठे फ्री में बना सकते हैं। इसके साथ साथ ही आप इस श्रमिक कार्ड के फायदे उठा सकते हैं और श्रमिक कार्ड से ₹500 भी प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब हम जानते हैं कि shramik card kese bnaye mobile se, shramik card ke kya fayde hai,dharmik card se₹500 कैसे मिलेंगे ।


shramik card self registration- shramik card kese bnaye phone se

मोबाइल से shramik card बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

step1( self registration)

  • सबसे पहले आपको shramik card की website ( eshram.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब यहां पर आपको self registration करना होगा।
  • self registration करने के लिए आपको यहां पर सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे जो आधार कार्ड से लिंक है। बाद में एक captcha डालना होगा।
  • इसके बाद मेंआपको नीचे yes और no के ऑप्शन दिखाई देंगे। No के बटन पर क्लिक करते हुए ‘send otp’के बटन पर क्लिक करें।
  • Otp डालते ही आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे।

step2( personal information Dale)

  • श्रमिक कार्ड के अन्दर कुछ पर्सनल जानकारी होगी जैसे कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पिता का नाम, विवाहित है या अविवाहित, आप किस केटेगरी से हैं (sc,St, general)आपका ब्लड ग्रुप क्या है ।
  • अब आपको अपने nominee की डिटेल भरनी है। उसका नाम, उसका आप से क्या रिश्ता है। और उसके बारे में सामान्य जानकारियां।
  • और अब save and continue क्लिक करें।

step3(fill address)

  • अब यहां पर आपको अपने adress की जानकारी भरनी होगी। आप वही जानकारी भरें। आधार कार्ड के अंदर है। इसके अलावा आपको ,राज्य ,मकान नंबर ,जिला ,पिन कोड आदि जानकारी भरे।और save and continue क्लिक करें।

step 4( qualification details) शैक्षिक योग्यता

अब यहां पर आपको अपनी education details भरनी होगी यदि आप पढ़े-लिखे हैं तो आप यह जानकारी भर सकते हैं और नहीं पढ़े लिखे तो खाली भी छोड़ सकते हैं इसके अलावा आपको यहां पर आपकी महीने की income भी भरनी होगी और इसके बाद में save and continue के बटन पर क्लिक करें।

step 5(professional jankari) काम की जानकारी

अब आपको अपने काम की जानकारी देनी है कि आप क्या काम करते हैं यहां पर आपको जो nco code list दिया गया है। उसी से काम की जानकारी भरनी है। अब save and continue क्लिक करें।

- Advertisement -

step6 bank details

अब यह मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने की आप की अंतिम स्टेप है। अपनी संपूर्ण बैंक की जानकारी भरनी है और save and continue क्लिक करें।

Step 7 check details and submit

आपके सामने एक ragistraon form जिसके अंदर आपने अभी तक जो भी संपूर्ण जानकारी भरी है वह आपके सामने होगी। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको किसी भी प्रकार की गलती दिखाई देती है तो उसे चेक करके सुधार ले। और submit के बटन पर क्लिक करें।

सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका mobile se shramik card free मैं बनकर तैयार हो जाएगा।

shramik card ko Mobile me download kese kare

मोबाइल में shramik डाउनलोड कैसे करें:- दोस्तो आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल के अंदर इस श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं और मोबाइल से शब्द कार्ड बनाने की प्रक्रिया को करते हैं आपके पास आपका श्रमिक कार्ड दिखाई देता है उसी के पास में आपको Uan card उस पर क्लिक करें। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते हैं यह श्रमिक कार्ड आपके मोबाइल के अंदर डाउनलोड हो जाता है।

ई मित्र पर जाकर इस मोबाइल से बने हुए श्रमिक कार्ड को निकाल सकते है।

आज हमने क्या सीखा:- आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप श्रम कार्ड घर बैठे बैठे कैसे बना सकते हैं जिसे बनाने के लिए लोग ईमित्र पर जाकर पैसे खर्च करते हैं वहीं हमने आपको मोबाइल से फ्री में श्रम कार्ड को बनाना सिखाया है। साथी श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं यह भी आपको बताए हैं। Mobile se shram card बनाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है कॉमेंट जरूर लिखें।

FAQ:-(श्रमिक कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न)

श्रमिक कार्ड से ₹500 कैसे मिलेंगे??

श्रमिक कार्ड के तहत केवल उत्तर प्रदेश राज्य के लोगों को वहां की सरकार की तरफ से ₹500 दिए जा रहे हैं। आपके खाते पर आ जाएंगे।

श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं??

आप गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in बहुत ही आसानी से घर बैठे बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है??

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने की ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in है।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने की क्या फीस है??

मोबाइल से फ्री में सभी कार्ड बना सकते हैं इसके लिए सरकार की तरफ से कोई भी फीस नहीं है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo