शुक्रवार, मार्च 29, 2024

किसी के mobile के msg अपने मोबाइल में कैसे देखें।mobile msg kese dekhe

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है,mpowerglobal में। आपको बताऊंगी कि आप किसी और के मोबाइल के sms, msg को अपने मोबाइल में कैसे देख सकते हैं ?

dusro ke msg apne phone me kese dekhe :–

- Advertisement -

सामान्य परिचय:–

आजकल तो वैसे सभी लोग चैटिंग करने के लिए ऑनलाइन एप्स जैसे कि facebook, WhatsApp, Instragram आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब भी हम ऑनलाइन किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो दूसरे व्यक्ति को पता लग जाता है कि सामने वाला व्यक्ति ऑनलाइन हैं। और यही ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के लिए मैसेजेस का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा भी बहुत सारे लोग ऑनलाइन एप को चैटिंग के लिए इस्तेमाल ना करके message का इस्तेमाल करते हैं।

दोस्तों यदि आपको भी यह लगता है कि ऐसा कोई व्यक्ति जिसे आप बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और वह आपको धोखा दे रहा है।और वह किसी और व्यक्ति से मैसेज में बात करता है। आप जानना चाहेंगे कि वह व्यक्ति किस से मैसेज में बात करता है तो आज के पोस्ट में मैं आपको बताऊंगी कि आप किस प्रकार से किसी और व्यक्ति के मैसेज अपने फोन में कैसे देख सकते हैं। यानी कि दूसरे के मैसेज अपने फोन में कैसे देखें ?

यह भी पढे :– दूसरे के whatsapp chat अपने मोबाइल में कैसे देखें ?


किसी और के msg अपने मोबाइल में कैसे देखें?

दोस्तों यूट्यूब के ऊपर गूगल के ऊपर बहुत सारे ऐसे video और जानकारियां देखी होगी जहां पर वह आप सभी लोगों की व्हाट्सएप मैसेज अपने मोबाइल में कैसे देखें ,दूसरे के मैसेज अपने मोबाइल में कैसे देखें? फोन को बिना छुए दूसरे के मैसेज अपने मोबाइल फोन में कैसे देखें? अभी की बहुत सारी जानकारियां दी होगी तो हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि वहां पर जितनी भी आपको जानकारी दी गई है? पूरी तरीके से आप सभी लोगों को भ्रमित करने के लिए तथा fake views पाने के लिए की गई है ।क्योंकि अभी तक मार्केट में कोई भी ऐसा ऐप नहीं आया है। जिसकी सहायता से आप बिना किसी के मोबाइल को छुए उसके व्हाट्सएप मैसेजेस को या उसकी मैसेज को अपने फोन में देख सके।

और अगर कोई व्यक्ति किसी और के मैसेजेस को अपने मोबाइल में देखता है तो जरूर कोई बड़ा हैकर होगा। क्योंकि बिना किसी coding और hacking कि कोई भी व्यक्ति किसी और के मैसेजेस या व्हाट्सएप मैसेजेस अपने मोबाइल में बिना छुए नहीं देख सकता।

लेकिन फिर भी दोस्तों आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपके लिए क्या कर सकता रिका लेकर आई हूं जिसकी सहायता से आप सामने वाले के मोबाइल के मैसेजेस अपने मोबाइल में बहुत आसानी से देख पाएंगे।

- Advertisement -

यह भी पढे :– दूसरो की call recording अपने मोबाइल फोन में कैसे सुने ?

किसी और के मोबाइल के मैसेज अपने मोबाइल में देखने का तरीका

दोस्तों यदि आप किसी और के मोबाइल के मैसेज अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा स्मार्ट तरीका अपनाना होगा। तभी आप दूसरे के मोबाइल के मैसेज अपने मोबाइल में देख पाएंगे।

सबसे पहले आपको किसी भी बहाने से सामने वाले व्यक्ति को विश्वास में लेकर उसका फोन ले लेना है।

इसके बाद में उसके गूगल में सर्च करना है आपको https://messages.google.com/web

किसी और के message अपने मोबाइल में कैसे देखें?

जैसे ही आप इसको सर्च करेंगे आपके सामने एक QR code आजाएगा।

अब आपको अपना message app ओपन करना है और यहां पर 3 dots के ऊपर क्लिक करें।

यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा। Pairing device, linked device. । इसके ऊपर क्लिक करें।

अब यहां पर आपके सामने एक QR code scanner ओपन हो जाएगा। अब सामने वाले के फोन से आपको इस क्यूआर कोड को स्कैन करना है।

जैसे ही आप इस QR code को स्कैन करेंगे, सामने वाले के फोन में जितने भी मैसेज है। वह सभी आपके फोन के अंदर ओपन हो जाएंगे।

Final word :–

दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से दूसरों के मैसेजेस अपने फोन में किस प्रकार से देख सकते हैं। दोस्तों किसी भी व्यक्ति का फोन बिना छुए मैसेज देखने का कोई भी तरीका नहीं था हां यदि सामने वाले व्यक्ति खुद चाहे तो आप उस व्यक्ति के फोन पर meet call करके उसके मैसेजेस को अपने फोन में लाइव देख सकते हैं। अब इसके लिए आपको अपने फोन में और दूसरे वाले के फोन में meet app डाउनलोड करना होगा। आशा करती हूं दोस्तों मैंने आपको यहां पर पोस्ट के अंदर जो भी जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होगी पर आपको जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले। Dusro ke message apne phone mein kaise dekhe/ दूसरों की चैट अपने फोन में कैसे देखें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?