रविवार, सितम्बर 8, 2024

Deepawali poster kaise banaye/दिवाली स्पेशल बधाई पोस्टर कैसे बनाएं 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप अपनी फोटो से दीपावली का पोस्टर बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। आप सभी ने अक्सर त्योहारों के सीजन में बहुत सारे व्यक्तियों को किसी न किसी प्लेटफार्म पर फोटो लगा हुआ deepawali wishes poster देखा होगा और उसे देखकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि यह पोस्ट कैसे बनते हैं अगर आप भी अपनी फोटो से diwali wishes poster बनाना चाहते हैं और google पर यही सर्च कर रहे हैं कि Deepawali poster kaise banaye. diwali wishes poster/तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि हम आपको आसन स्टेप के अंदर सिखाएंगे कि आप अपनी फोटो से मात्र 2 मिनट में दिवाली पोस्टर(deepawali wishes poster) कैसे बना सकते हैं ।वह भी बिल्कुल फ्री में और यह पोस्टर बनाने के लिए आपको किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप अपने मोबाइल से बिल्कुल फ्री दीपावली बधाई पोस्टर बना सकते हैं।

सामान्य परिचय: दीपावली बधाई पोस्टर कैसे बनाएं(Diwali poster kaise banaye)

दीपावली यानी दीपोत्सव भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है भारत वर्ष में दीपावली को बड़े ही धूमधाम से बनाया जाता है क्योंकि इस दिन भगवान राम अपने 14 वर्ष का वनवास पूर्ण कर अयोध्या लौटे थे ।दीपावली के अवसर पर घरों को सजाया जाता है मिठाई बनाई जाती है और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है इसके साथ ही सभी लोग एक दूसरे को दीपावली की हार्दिक बधाइयां देते हैं।

- Advertisement -

जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे बधाई देने के तरीके भी बदल रहे हैं और ऐसे में लोगों का socialmedia के प्रति रुझान काफी बढ़ रहा है और लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को wish देना काफी पसंद करते हैं आपने भी कई बार सोशल मीडिया पर बधाई वाले पोस्टर लगे हुए देखे होंगे। अगर आप भी अपनी फोटो लगाकर वैसे दीपावली के बधाई पोस्टर बनाना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको कुछ आसान स्टेप बता रहे हैं उनको फॉलो करके आप diwali ke wishes poster बना सकते हैं।

दिवाली पोस्टर बनाने के लिए क्या करें/Deepawali poster kaise banaye

अगर आप भी अपनी फोटो से दीपावली पोस्टर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको कुछ photo और photo editing app की आवश्यकता पड़ेगी इस की सहायता से आप अपनी पसंद का दीपावली धमाकेदार पोस्टर बना सकते हैं। photo ,photo editing कहां से डाउनलोड करनी है और कैसे डाउनलोड करनी है यह हमने नीचे बताया है इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Background image

deepawali wishes poster बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक background image डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है Deewali background poster यहां पर आपको अपनी पसंद के हजारों दीपावली बैकग्राउंड पोस्टर मिल जाएंगे ।जब भी आप diwali background poster डाउनलोड कर रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि उसमें एक खाली स्पेस हो ताकि आप अपनी photo उसमें लगा सके।

आप चाहे तो अपनी पसंद का भी diwali background poster बना सकते हैं।

Photo editing app

दीपावली का बधाई पोस्टर बनाने के लिए आपको एक photo editing app की आवश्यकता पड़ेगी वैसे तो मार्केट में बहुत सारे फोटो एडिटिंग एप मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप deepawali wishes poster बना सकते हैं लेकिन मैं आपको picsart photo editing ऐप डाउनलोड करने की सलाह दूंगा।

इस ऐप के अंदर आपको फोटो एडिटिंग करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। आप अपनी फोटो से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं ,फोटो में कोई बधाई मैसेज डाल सकते हैं, तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- Advertisement -

self photo

अंत में आपको अपनी एक फोटो की आवश्यकता पड़ेगी जो आप दीपावली बधाई पोस्टर पर लगाना चाहते हैं। आप आप अपनी किसी भी फोटो का चयन कर सकते हैं जो आप दीपावली पोस्टर पर लगाना चाहते हैं अगर संभव हो सके तो ऐसे फोटो का select करें जो आपके deepawali wishes poster से मैच होती हो।

दीपावली पोस्टर कैसे बनाएं(Deewali poster kaise Bannaye)

अब हमें दिवाली पोस्टर बनाने के लिए जिन-जिन photo ,photo editing की आवश्यकता थी वह हमने डाउनलोड कर ली है अब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करते हुए दीपावली पोस्टर बना सकते हैं।

Diwali poster kaise banaye step by step

Picsart app download करें और रजिस्ट्रेशन करें।

सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड कर लेना है और उसके अंदर अपनी gmail और phone number से रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

Edit a photo पर क्लिक करें और Add a photo पर क्लिक करके अपनी फोटो जोड़े।

आपको एडिट फोटो का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें और उसे बैकग्राउंड का चयन करें जो आपने डाउनलोड किया है। आपको नीचे की तरफ add a photo का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप उसे फोटो को सेलेक्ट करें जो आप दीपावली पोस्टर में लगाना चाहते हैं।deepawali poster kaise banaye

Remove background and set a corner

आपको नीचे की तरफ remove bg का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करके फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें और अपनी फोटो को एक corner में सेट करें।diwali wishes poster kaise banaye

Text बटन पर क्लिक करें और अपना मैसेज लिखिए

अगर आप दीपावली की बधाई पोस्टर में अपना नाम, फोन नंबर, या अन्य कोई मैसेज लिखना चाहते हैं तो नीचे की तरफ आपको text का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसे पर क्लिक करके आप अपना मैसेज लिख सकते हैंDiwali poster kaise banaye

Download पर क्लिक करें और पोस्ट को गैलरी में सेव करें

आपके ऊपर की तरफ डाउनलोड का बटन दिखाई देता है उसे पर क्लिक करके आप अपने दीपावली के बधाई पोस्टर को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैंDiwali poster kaise banaye

Diwali poster kaise banaye Final word

आज के आर्टिकल हमने आपको दीपावली का बधाई पोस्टर(Deepawali wishes poster) बनाना सिखाया है कि कैसे आप मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए आसानी से दीपावली का बधाई पोस्टर बना सकते हैं ।इसके अलावा आपको दीपावली का बधाई पोस्टर(Diwali wishes poster) बनाने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो आप हमारे whatsapp और telegram group ज्वाइन कर सकते हैं इसके साथ ही आप हमें comment भी कर सकते हैं।

आप सभी को mpowerglobal.com की तरफ से दीपावली की हार्दिक बधाइयां यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी(Diwali poster kaise banaye) पसंद आई है तो कमेंट में happy diwali लिखना ना भूले


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

- Advertisement -

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?