नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत आज की पोस्ट में आप सभी को बताने वाली हूं कि आप अपनी फोटो से और अपना नाम लिखकर छोटी दिवाली, बड़ी दिवाली स्पेशल बधाई पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Deewali poster kese bnaye/ Deepawali Poster Kaise banaye.
Deepawali poster kese bnaye
दीपावली के त्यौहार की 1 दिन पहले छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। इस त्यौहार को नरक चतुर्दशी या फिर काली चतुर्दशी भी कहा जाता है। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पौराणिक कथाओं के अनुसार दिवाली का त्यौहार इसलिए बनाया जाता है क्योंकि भगवान राम इस दिन 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके लौटे थे लेकिन अगर हम छोटी दिवाली के बाद करें कि छोटी दिवाली क्यों मनाई जाती है । तो हम आपको बताना चाहेंगे कि ऐतिहासिक मान्यताओं के अनुसार छोटी दिवाली का त्यौहार किस लिए मनाया जाता है क्योंकि इसमें भगवान श्री कृष्ण सत्यभामा के साथ मिलकर नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था।
इसलिए इस दिन को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है और काली चतुर्दशी भी। और इस दिन को छोटी दीपावली के रूप में मनाया जाता है।
इस साल छोटे दीपावली का त्यौहार 23 october 2022 को मनाया जाएगा।
दोस्तों 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा और दिवाली इस खुशी में मनाई जाती है क्योंकि इस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके अयोध्या लौटे थे।
दोस्त दिवाली छोटी हो या बड़ी दिवाली के त्यौहार के दिन सभी लोग एक दूसरे को दिवाली की बधाइयां देते हैं। लेकिन इस बार हम दिवाली की बधाइयां कुछ अलग अंदाज में देने वाले हैं हम अपनी फोटो से बनाने वाले हैं दिवाली को बधाई पोस्टर। Deepawali special wishes poster/ deewali poster and banner
Deewali special poster and banner kese bnaye
दोस्तों आप अपने मोबाइल की सहायता से बहुत आसानी से दीपावली का स्पेशल पोस्टर एंड बैनर बना सकते हैं। लेकिन दिवाली का स्पेशल पोस्टर और बैनर बनाने के लिए आपको अपने फोन के अंदर कुछ एप्स, फोटो डाउनलोड करनी पड़ेगी जिससे आप उसकी फोटो एडिटिंग कर सकें।
(1) दोस्तों दिवाली का पोस्टर बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बैकग्राउंड image की आवश्यकता होगी। आप खुद चाहे तो दिवाली का बैकग्राउंड इमेज बना सकते हैं लेकिन यदि आपके पास इतना समय नहीं है तो आप google से भी दिवाली का बैकग्राउंड इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको गुगल पर सर्च करना है दिवाली का बैकग्राउंड इमेज/ deewali background image । अब दोस्तों आपको छोटी दीपावली के लिए पोस्टर चाहिए या बड़ी दीपावली के लिए आप फिर दीपावली के लिए जो भी पोस्टर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं। उस पोस्टर पर आप लोंग प्रेस करें और आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा अब वहां से डाउनलोड कर ले।
Note :– दोस्त जब भी आप दिवाली का बैकग्राउंड पोस्टर डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको इस प्रकार की पोस्टर का चयन करना है। कि उसम आपको खाली जगह दिखाई दे और आप उसने अपनी फोटो और अपना नाम आसानी से लिख सके।
दोस्तों उदाहरण के लिए मैं यहां पर नीचे आपको दो बैकग्राउंड इमेज दे रहे हैं आप चाहे तो इन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहे तो गूगल से और भी डाउनलोड कर सकते हैं।


दोस्तों इन दोनों पोस्ट में आप देख सकते हैं कि इतनी जगह है कि आप आराम से इसके अंदर अपनी फोटो लगा सके और नाम लिख सके।
यदि आप एक से बढ़कर एक Diwali background poster download करना चाहते हैं। तो Download बटन पर क्लिक करें।
(2) दोस्तों इस पोस्टर के अंदर अपनी फोटो लगाने के लिए आपको एक ऐप की आवश्यकता पड़ेगी जहां से आप इन image के ऊपर अपनी फोटो आराम से लगा सके। वैसे तो आपको मार्केट के अंदर बहुत सारे फोटो एडिटिंग ऐप मिल जाएंगे। लेकिन सबसे बेस्ट ऐप की बात करें जिससे आप बहुत आसानी से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं और जिसे मैं खुद भी इस्तेमाल करती हूं तो उसका नाम है। Picsart app।
इस ऐप को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं करना है क्योंकि आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तब कुछ सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा तो आप इसका फ्री वर्जन गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं।
(3) अब सबसे लास्ट में दोस्तों आपको अपनी एक शानदार से अपनी फोटो खींचनी है। जो आप deepawali poster में लगाना चाहते हैं।
deewali poster/ deepwali poster bnane ke liye step
अब दोस्तों के पास सारी चीजें आ चुकी है अब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके मात्र 2 मिनट के अंदर अंदर अपनी फोटो का दिवाली पोस्टर बना सकते हैं। Deewali poster special 2022
- PicsArt App download करे। Ragistration करे।
दोस्तों सबसे पहले आपको पिक्स आर्ट ऐप डाउनलोड करना है और उसके अंदर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- (+),edit a photo पर क्लिक करें।
edit a photo की बटन पर क्लिक करें और अपना बैकग्राउंड इमेज सिलेक्ट करें।
- add a photo पर क्लिक करें।
add a photo की बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो जो आप पोस्टर पर लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
- Remove bg से background हटाएं।
आपको नीचे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं आप अपनी फोटो को चाहे तो छोटा बड़ा कर सकते हैं। ,Crop कर सकते हैं। Remove bg पर क्लिक करके अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं। Hu
- corner में set करे।
अब अपनी फोटो को छोटा बड़ा करके जहां पर आपको खाली जगह दिखाई दे रही है उस corner में उसको सेट कर दे
- text लिखे।
आप नीचे की तरफ टेक्स्ट का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो के अंदर नाम ,अपने फोन नंबर जो भी आप चाहे लिख सकते हैं।
- Poster download करे।
दोस्तों अब आपको ऊपर की तरफ एक डाउनलोड का बटन दिखाए 10 पर क्लिक करके आप इस फोटो को गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।
Final word ( deewali poster kese banaye)
दोस्तों आज की पोस्ट में मैंने आपको step by step आप अपने मोबाइल से मात्र 2 मिनिट के अंदर दिवाली का पोस्टर कैसे बना सकते हैं। दोस्तों मैंने जो आपको स्टेप बताएं हैं उसकी सहायता से आप एक प्रफशनल की तरह मात्र 2 मिनट के अंदर अपना deewali special poster बना सकते हैं।
doston yadi aapko Diwali ka poster banane mein kisi bhi prakar ki samasya aati hai to aap hamen comment kar sakte hain aur yadi aapko hamara Diwali special poster Kaise banaen pasand I hai to comment mein happy Diwali likhna na bhule।
Join My telegram
Join My Whatsapp
Aniket Singh
Diwali ki hardik shubhkamnaen