शनिवार, अप्रैल 20, 2024

कितनी भी फोन पर बात करें, फिर भी आपका नंबर Busy नहीं बताएगा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। Mpower global में। दोस्तों आज की पोस्ट में आपको mobile New trick के बारे में बताने वाली हूं जिसके अंदर आप mobile पर कितनी भी बात करें, फिर भी आपका नंबर Busy नहीं बताएगा ।

आज की पोस्ट हमारी उन लोगों के लिए बहुत काम की होने वाली है। जिनका अधिकार समय फोन पर बात करने में जाता है। जब देखो तब किसी ना किसी से फोन पर बात करते रहते हैं।

- Advertisement -

जब भी हम फोन पर किसी से बात करते हैं और उस समय कोई दूसरा व्यक्ति हमे कॉल करता है तो उस व्यक्ति को हमारा फोन बिजी दिखाता है। ऐसे में उस व्यक्ति को पता लग जाता है कि हमारा फोन किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है और हम किसी और से बात कर रहे हैं। चलो ठीक है आम बात है ।परंतु दिक्कत तब हो जाती है जब हम लंबे समय तक किसी से बात कर रहे हो और कोई बंदा हमें लगातार कॉल पर कॉल किए जा रहा हो। ऐसे में काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। खासकर जब आपके पास कोई गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हो और आपका फोन लंबे समय तक बिजी हो तो जाहिर सी बात है कि आपका गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपके ऊपर शक कर सकता है। और आप समझ ही सकते हैं आपके साथ क्या हो सकता है। ऐसी स्थिति में हम चाहते हैं कि उस बंदे को पता ना चले कि हम दूसरे कॉल पर व्यस्त हैं। Call busy ना बताए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में अपनी समस्या से बचने का समाधान लेकर आई हूं एक ऐसा तरीका बताने वाली हूं । जिसे यूज़ करके आप इस समस्या से बच सकते हैं। अब चाहे कितनी भी किसी से भी फोन पर बात क्यों ना कर ले और सामने वाले बंदे को आपका फोन कभी भी बिजी नहीं बताएगा।

call Busy ना बताने वाली setting :–(new tricks)

दोस्तो यदि आप चाहते हैं कि जब भी आप फोन पर बात कर रहे हैं और किसी और को आपकी phone call बिजी ना बताए तो यहां पर आपको अपने फोन के अंदर एक सेटिंग करनी होगी। सेटिंग कैसे करनी है इसके लिए मैं आपको कुछ step को बता रही हूं। उस स्टेप को फॉलो करे। जैसे ही आप स्टेप को फॉलो करते हैं आपकी कॉल दूसरों को busy नहीं बताएगी।


call busy ना बताने wali setting

  • पहले आपको अपने फोन के dial paid के अंदर जाना है। और call setting के बटन पर क्लिक करना है।

Call setting के अंदर आपको निचे की तरफ carrier call setting का ऑप्शन दिखाई देगा।

अब आपको call forwarding के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको call forwarding when busy के option को सिलेक्ट करें।

- Advertisement -

अगर आपके फोन में यदि 2 सिम है तो आपको उस सिम को सिलेक्ट करना है जिस सिम पर आप यह चाहते हैं कि आपका का call busy ना दिखाए।

यहां पर आपको एक wrong number डालने हैं। ok के बटन पर क्लिक करें।

Calls busy ना बताने वाली setting कैसे काम करेगी

अब जाना चाहते हैं कि जैसे ही आप इस सेटिंग को ऑन करते हैं तो क्या होगा यह सेटिंग कैसे काम करेगी। दोस्तों जब भी आप किसी और फोन के ऊपर व्यस्त होंगे। दूसरा व्यक्ति आपको कॉल करेगा तो आपका कॉल busy होगा। आप यह सेटिंग कर लेते हैं तो जब भी दूसरे व्यक्ति आपको कॉल करेगा। आपका फोन बिजी होगा तो दूसरे व्यक्ति का कॉल जो गलत नंबर आप ने डाले थे उस नंबर पर forward हो जाएगा। और उस व्यक्ति को आपका फोन लिया तो नेटवर्क कवरेज क्षेत्र के बाहर दिखाएगा। फिर स्विच ऑफ दिखाएगा।

Call Busy ना बताने वाले code

दोस्तों सभी के फोन अलग-अलग होते हैं तो उनके फोन की सेटिंग भी अलग-अलग होती है यदि मैंने आपको ऊपर जो सेटिंग बताई है। आपके फोन में नहीं है तो यहां पर मैं आपको एक कोड बताने वाली हूं जिसके जरिए भी आप कॉल बिजी ना बताने वाली सेटिंग कर सकते हो और आपका फोन बिजी नहीं बताएगा।

सबसे पहले जब भी आप किसी फोन के ऊपर बिजी हो तो हमें call watting का जो अलर्ट आता है। उसे बंद करना होगा इसके लिए आपको अपने फोन के dial paid के अंदर #43# लिखना है।

आपको उस नंबर से #43#डायल करना है जिस नंबर पर आप चाहते हैं कि कॉल बिजी ना बताएं। ऐसा करने से आपकी call watting वाली setting disable हो जाएगी।

  • पहले आपको अपना फोन का dial paid ओपन करना है और वहां पर( **21*mobile number # ) डालने हैं। दोस्तों यहां पर आपको वह मोबाइल नंबर डालने हैं जिस मोबाइल नंबर पर आप कॉल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।

जैसे कि **21* 6352587563#


कितनी भी फोन पर बात करें, फिर भी आपका नंबर Busy नहीं बताएगा

call forwarding को बंद कैसे करें

यदि आप अपनी call forwarding को बंद करना चाहते हैं और पहले जैसे नॉर्मल करना चाहते हैं तो तो आपको वापस अपनी phone के call की setting के अंदर जाना है और call forwarding ऑप्शन को बंद करते ही आपकी फोन की सेटिंग पहले जैसी नॉर्मल हो जाएगी। इसके आलवा आप ##67# mobile number # dial करके भी अपने फोन की कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं और अपने फोन को वापस नॉर्मल स्थिति में ला सकते।

यह भी पढ़े

दूसरे की कॉल को अपने फोन पर कैसे सुने

Final word

तो दोस्तों आज की पोस्ट आपको कैसी लगी जहां पर मैंने आपको फोन पर कितनी भी बात करो बिजी नहीं बताएगा। वाली मोबाइल की एक शानदार ट्रिक बताइए। दोस्तों यदि आप जब भी फोन आए और आपका फोन बिजी बताएं उस समस्या से परेशान है। तो आपको मेरी call Busy ना बताएं वाली ट्रिक को एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

दोस्तों यदि आपको मेरी ट्रिक पसंद आई है तो comment में ज़रूर बताएं। जो भी इस समस्या से परेशान है आपका कोई भी दोस्त तो उसे callBusy ना बताने वाली ट्रिक जरूर शेयर करें।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo