बुधवार, अप्रैल 24, 2024

bakrid ( Eid ul adha) ka poster kese bnaye 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर जानेंगे कि आप बकरीद ( ईद–उल–अजहा) का पोस्टर कैसे बना सकते हैं। Bakrid wishes poster download

समान्य परिचय :–( बकरीद मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं)

दोस्तो आप जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं। ईद का त्यौहार या फिर बकरीद (ईद उल अधा) आदि का त्यौहार मुसलमानों का प्रमुख त्योहारों में से एक त्योहार माना जाता है। इस त्यौहार को कुर्बानी का त्यौहार भी कहा जाता है इस त्यौहार के दिन अल्लाह को प्रसन्न करने की राह में चलते हुए उनके भक्तों द्वारा अपने किसी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए बकरे की कुर्बानी दी जाती हैं। इसलिए इस त्यौहार को कुर्बानी का त्यौहार भी कहा जाता है।

- Advertisement -

इस त्यौहार के दिन बकरे की कुर्बानी को देने के बाद में प्रसाद स्वरुप बकरे के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है जिसमें से एक गोश्त को किसी गरीब को दिया जाता है, दूसरे गोश्त को रिश्तेदार को दिया जाता है ,तथा तीसरे गोश्त को परिवार में प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया जाता है।

इस प्रकार से यह त्यौहार हर साल बनाया जाता है और इस साल भी यह त्योहार 28june ,29june को मनाया जाएगा। इस त्योहार पर लोग एक दूसरे को बकरीद क बधाइयां देते हैं तथा मंगल कामना की प्रार्थना करते हैं। इसके साथ साथ है आजकल आप सभी लोग जानते हैं कि एक दूसरों को बधाइयां देने के साथ साथ ही सभी लोग फेसबुक पर व्हाट्सएप पर एक दूसरे को बधाइयां देना पसंद करते हैं और इसके अलावा instragram , facebook आदि सभी पर अपने photo का बकरीद मुबारक बैनर बनाकर लोगों को बधाइयां देते हैं और अपनी फोटो का बकरीद मुबारक पोस्टर बनाकर अपलोड करते हैं। आपको अपनी फोटो का बकरीद मुबारक पोस्टर बनाना नहीं आता और आप अपनी फोटो का eid UL adha मुबारक पोस्टर बनाना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज मैं आपको अपनी फोटो का ही बकरीद मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते हैं या मनचाहा बकरीद मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते हैं यह सिखाने वाली हूं कि आप मात्र 2 मिनट में अपनी फोटो का बकरीद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं ?

यह भी पढे :– लड़कियो से बात करने वाले ऐप


अपनी फोटो से बनाएं बकरीद ( ईद–उल–अधा ) कैसे बनाएं ?

अपनी फोटो का पोस्टर बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इसलिए आपको चीजें पहले ही अपने फोन में download कर ले। ताकि जब आप पोस्टर बनाना शुरू करें तब आपको ज्यादा समय ना लगे और आप बिना समय गवाएं मात्र 2 मिनट में ईद मुबारक पोस्टर बना ले।

बकरीद मुबारक पोस्टर के लिए क्या चहिए ?

  • एक plan background photo
  • Ek photo editing app
  • Ek bakrid poster

plan background photo :– दोस्तों यहां पर प्लेन बैकग्राउंड फोटो का मतलब है कि आप जो भी फोटो पोस्टर में लगाना चाहते हैं। उसको फोटो को एक साधी दीवार पर यानी एक ही कलर की दीवार पर खींचे इससे आपको फोटो का जो बैकग्राउंड होता है। उसको हटाने में काफी मदद मिलेगी और वह आसानी से हट पाएगा।

एक photo editing app :– दोस्तों फोटो बनाने के लिए आपको बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी। आप उसे नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से डाउनलोड कर सकते हैं।

- Advertisement -

एक bakrid poster :– गूगल के ऊपर बहुत सारे बकरीद मुबारक पोस्टर मिल जाएंगे आपको उनमें से जो भी पोस्टर पसंद हो आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

mobile से बकरीद मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं ?

मोबाइल से बकरीद मुबारक पोस्टर बनाने के लिए नीचे दिए गए step को follow करें।

  1. सबसे पहले PicsArt app को open करे। और (+) के button पर क्लिक करें।
  2. Edit a photo के button पर क्लिक करे। और gallery se उस photo को चुने। जिसे आपने download किया है।
बकरीद मुबारक पोस्टर कैसे बनाएं?
  1. अब आपको नीचे की तरफ़ add a photo का button दिखाई देगा। उस पर click करके अपनी फोटो को सिलेक्ट करें।
  2. और remove background के option पर क्लिक करके। उसका back ground remove करे।
Eid ul adha Mubarak poster kese bnaye
  1. अब आप अपने अनुसार जहां पर आप अपनी फोटो को सेट करना चाहते हैं पूरे पोस्ट में वहां पर कहीं भी अपनी फोटो को सेट कर सकते हैं।
  2. ऊपर की तरफ share का बटन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके आप अपनी फोटो को download कर सकते हैं।

Note ( पर आपको नीचे की तरफ बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जिससे आप अपनी पोस्ट के अंदर text , 3d effect , sticker, आदी लगा सकते हैं। )

Bakrid wishes poster
bakrid mubark poster

Final word :–

आज की पोस्ट के अंदर ले जाना कि आप किस प्रकार से बकरी ईद का मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते हैं। मैंने बहुत ही आसान स्टेप के अंदर आपको poster बनाना सिखाया हैं। जिसे फॉलो कर कर आप आसानी से बकरीद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं। Eid ul adha Mubarak poster design


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo