रविवार, सितम्बर 15, 2024

Axis Bank se home loan Kaise le

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Axis Bank se home loan kese le : दोस्तों आप सभी का स्वागत है। Mpowerglobal.com में दोस्तों आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि आप Axis bank se home loan kis prakar se le sakte hain, iski Puri process kya hai ,Axis bank se home loan lene ke liye kis prakar apply kar sakte hain

दोस्तों जैसा कि हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास उसका खुद का अपना एक घर हो। अगर ज्यादा बड़ा नहीं कम से कम जो भी हो उसका घर हो जहां पर भी वह रहे जहां से भी उसकी यादें जुड़ी हो वह उसकी अपनी हो वो उसका अपना घर हो । परंतु आजकल की बढ़ती हुई महंगाई के कारण दिन प्रतिदिन घरों जमीनों के दाम आसमान छू रहे हैं जिसके कारण लोग अपना घर बनाने के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकते।इस कारण खुद का अपना घर होना बहुत सारे लोगों के लिए मात्र एक सपना बनकर रह गया है। परंतु दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है यदि आपका भी एक सपना है कि आपका अपना घर हो तो आप अपने इस सपने को सच कर सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान तरीके से। आपके सपने को समझते हुए तथा अपने घर के सपने को पूरा करने के लोगों के ख्वाब को पूरा करते हुए बहुत सारी बैंक के ऐसी होती है जो होम लोन देती है। अपनी लोन का सहारा लेकर अपना सपनों का घर बना सकते हैं। दोस्तों वैसे तो बहुत सारी बैंक के जैसे Baroda, ICICI, PNB, SBI और भी बहुत सारी ऐसी बैंक के हैं जो होम लोन देती है। परंतु आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि आप Axis Bank से किस प्रकार होम लोन लेकर अपने सपनों का घर बना सकते हैं। दोस्तों यदि संभव हो सके तो आज की हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ी है ताकि आप होम लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें। आज की पोस्ट में हम आपको Axis Bank से लोन लेने के लिए आपको क्या करना पड़ेगा। Axis Bank से किस प्रकार होम लोन लिया जा सकता है। Axis Bank होम लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। Axis Bank से होम लोन लेने के लिए कितना ब्याज लगेगा। Axis Bank कितने समय के लिए तथा कितने रुपए तक आप होम लोन ले सकते हैं आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी आपको एक ही पोस्ट के अंदर मिलने वाली है इसलिए Axis bank से होम लोन लेना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको पूर्ण पोस्ट को पढ़ना होगा।

Axis Bank से होम लोन कौन ले सकता है?

एक्सिस बैंक ने अपने होम लोन देने के लिए कुछ योग्यता व शर्तें निर्धारित कर रखी है आप अपनी शर्तों के मुताबिक होम लोन ले सकते हैं।

  • होम लोन शुरू करते समय आवेदक की उम्र 21 साल में अधिक से अधिक 65 साल हो सकती है।
  • आवेदन करने वाला ग्राहक नौकरी पेशा है तो वह सरकारी या प्राइवेट कंपनी में ऑर्गेनाइजेशन में स्थाई नौकरी करने वाला होना चाहिए।
  • यदि करने वाला स्वरोजगार व्यक्ति है तो वह व्यक्ति आयकर रिटर्न भरता हो।

Axis Bank से होम लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए।

Axis bank home loan documents:- Axis बैंक से आपको होम लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए जब भी आप होम लोन के लिए अप्लाई करें उससे पहले आप इन दस्तावेजों को अपने पास अवश्य रखें।

  • केवाईसी डॉक्यूमेंट (kyc documents)
  • एड्रेस प्रूफ( address proof)
  • आईडी प्रूफ(id proof)
  • फ़ोटो
  • फॉर्म 16 या नवीनतम सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • न्यूनतम 5 सालों के बिजनेस का प्रमाण का डॉक्यूमेंट

Axis Bank से होम लोन कैसे
ले?

Axis Bank से निम्नलिखित 3 तरीकों से तरीके से होम लोन ले सकते हैं।

  • एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके
  • किसी भी नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में जाकर
  • किसी भी एक्सिस बैंक की शाखा पर कॉल करके
  • 5676782 पर होम sms करके।

Axis bank से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें??

  • सबसे पहले Axis bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके एक्सिस बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • होम लोन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Axis bank home loan कि कई सारी योजनाओं के नाम दिखाई देंगे आपको उनमें से जो योजना लेनी है उसे योजना पर सिलेक्ट करती ऑनलाइन अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आपके सामने एक्सिस बैंक होम लोन का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फोन के अंदर अपनी संपूर्ण जानकारी जैसे अपना नाम, अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर ,स्टेट,सिटी आदि सबमिट करना है।
  • फॉर्म अप्लाई करने के बाद में एक्सिस बैंक के डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारी आपकी केवाईसी के लिए आपसे संपर्क करते हैं।
  • बाद में वह आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगते हैं और कार्यवाही शुरु कर देते हैं और डॉक्यूमेंट की जांच करते हैं।
  • यदि आप के दस्तावेज में सब कुछ सही रहता है तो Axis bank home loan राशि आपके खाते में जमा कर दी जाती है।

आप इस प्रकार एक्सेस होम लोन में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक में जाकर ऑफलाइन आवेदन कैसे करें।

यदि आप ऑनलाइन में रहकर किसी भी ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी भी axixa bank की शाखा में जाएं।
  • वहां पर आपको किसी भी बैंक कर्मचारी से axis home loan के लिए अप्लाई करने के बारे में बात करनी है।
  • अब बैंक कर्मचारी आपको विभिन्न axis home loan योजनाओं के बारे में बताएगा।
  • इसके बाद में आपको जो योजना उचित लगे । इस योजना के तहत आपको एक्स बैंक की तरफ से एक form लेना है।
  • अब आपको यह फॉर्म अच्छी प्रकार से भरना है तथा आवश्यक दस्तावेजों को इसके साथ जोड़ना है।
  • इसके बाद में बैंक कर्मचारी आपकी योग्यता और दस्तावेजों की जांच करते हैं।
  • अगर बैंक को लगता है कि आप होम लोन लेने के लिए योग्य है तो कुछ ही महीनों में यह दिनों में आपका होम लोन पास कर दिया जाता है और
  • लोन की रकम आपके अकाउंट में जमा कर दी जाती है।

Axis Bank से होम लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

Axis Bank loan interest rate:- जब भी कोई बैंक कोई लोन देता है तो उसकी इंटरेस्ट रेट अवश्य होती है इसलिए जब भी आप किसी भी प्रकार का कोई भी लोन लेते हैं तो उससे पहले उसकी इंटरेस्ट रेट को आपको अवश्य जान लेना चाहिए। Axis bank मे अधिकतम interest रेट 6% प्रतिवर्ष है।

Axis Bank Home loan कितने समय के लिए मिलेगा??

एक्सिस बैंक से आप अधिकतम 30 साल के लिए लोन ले सकते हैं।

Axis Bank से होम लोन लेने के लिए कितने रुपए तक की राशि लोन पर मिलेगी।

एक्सिस बैंक में आपको अलग-अलग योजनाओं के हिसाब से अलग-अलग प्रकार की कीमत पर लोन मुहैया करवाती है आप नीचे दी गई टेबल के हिसाब से जान सकते हैं कि कौन से योजना के हिसाब से कितना लोन और कितने समय तक मिलेगा और कितने ब्याज दर पर मिलेगा।

Axis bank home loan की योजनाएं

दोस्तों हर लोगों के अपने घर बनाने के सपने को लेकर ख्वाब अलग-अलग होते हैं। कोई आलीशान घर बनाना चाहता है तो कोई चाहता है कि बस जैसा भी हो उसके पास अपना घर हो ₹40 लाख लोन लेना चाहता है तो कोई 2 लाख रुपए। इसलिए हर ग्रह की होम लोन की जरूरत अलग अलग रहती है इसलिए एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार बहुत सारे प्रकार के होम लोन की योजना चलाता रहता है। हमने यहां पर नीचे जो टेबल बनाई है उससे आप जान सकते हैं कि आप कौन सी योजना के तहत कितना लोन ले सकते हैं कितने समय के अंदर आपको वह लोन चुकाना पड़ेगा और उस पर क्या ब्याज दर लगेगी।

Types of home loanintereste rateamount loanTime period
Axis bank home loanfixed rate:- 12.00% प्रति वर्ष
Flotting rate- 7.75% से लेकर 8.55% तक
कम से कम 3 लाख
ज्यादा से ज्यादा ग्राहक की आय पर निर्भर
30 साल तक
Axis asha home loanस्वरोजगार के लिए फ्लोटिंग रेट – 10 .30% से लेकर 11 .50%
नौकरी पेशा के लिए फ्लोटिंग रेट :-10. 5% से लेकर 11% प्रतिवर्ष
कम से कम ₹100000 ज्यादा से ज्यादा ₹20000030 साल तक
shubharambh home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देख करकम से कम 1लाख ज्यादा से ज्यादा 30 लाख30 साल
Axis super saver home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देखकरकम से कम 50 लाख20 साल
Axis power advantage home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देखकरकम से कम 3 लाख30साल
Axis quick pay home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देखकरकम से कम- 3 लाख
ज्यादा से ज्यादा है पर निर्भर
30साल
fast forward home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देखकर कम से कम 30 लाख रुपए ज्यादा से ज्यादा आय पर निर्भर30 साल
Axis Bank empower home loanग्राहक की आर्थिक स्थिति देखकरकम से कम 10 लाख
ज्यादा से ज्यादा 1करोड़ रुपए
15 साल

एक्सिस बैंक होम लोन EMI कैलकुलेशन।

नीचे दी गई टेबल के अनुसार आप अपनी axis bank में interest rate, loan amount और loan की अवधि को ध्यान में रखते हुए हिसाब लगा सकते हैं।

होम लोन की रकमब्याज दर20 साल25 साल30 साल
25 लाख9%22,49320,98020,116
50 लाख9.50%46,60743,68542,043
75 लाख9.75%71,13966,83564,437
1करोड़10%96,50290,87087,757

Axis bank coustomer care number

आपको किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर Axis bank कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर कर आप आसानी से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। Axis bank coustmer care number :- 18604195555 , 1800419 0068

आज की पोस्ट में क्या सीखा

तो दोस्तों जैसा कि आपने हमारी पोस्ट पढ़ी। पोस्ट पढ़कर आप सभी ने जाना कि आप Axis bank se home loan kaise le, Axis Bank की interest rate kya hai ,axis bank से होम लोन की पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं।


WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट