नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, Mpower global में। दोस्तों आज की पोस्ट के अंदर हम जानेंगे कि आप eid Mubarak poster kaise banaye। ईद मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते हो।eid Mubarak poster design .
सामान्य परिचय:–
आजकल सभी लोग सोशल मीडिया के प्रति बहुत अधिक जागरूक हो गए हैं। इसलिए कोई भी त्यौहार उत्सव आता है । सब लोग एक दूसरे को मिलकर बधाइयां तो देते ही देते हैं इसके साथ-साथ लोग लोग सोशल मीडिया के ऊपर अपनी फोटो से पोस्टर बनाकर, वीडियो बनाकर लोगों को बधाइयां देते हैं। दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं बहुत जल्द ही ईद का त्यौहार आने वाला है और आप ने ईद के त्यौहर पर बहुत सारे लोगों को अपनी फोटो का पोस्टर बनाते हुए देखा होगा। जिस पर बहुत सारे लाइक और कमेंट से आए हुए होते हैं। उन्हें देखकर आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि काश मैं भी ऐसा eid Mubarak poster design कर पाता ।अगर दोस्तों आप भी Eid Mubarak poster बनाना चाहते हैं ।जिसमें आप खुद अपनी फोटो भी लगा सके तो बिल्कुल सही पोस्ट में आए हैं यहां क्योंकि यहां पर मैं आपको बताऊंगी कि आप किस प्रकार से अपनी फोटो से ईद मुबारक पोस्टर कैसे बना सकते हैं।
दोस्तों अपनी फोटो से ईद मुबारक पोस्टर बनाना बहुत ही आसान है। जिस पोस्टर को बनाने के लिए लोग बाजार में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं वह पोस्टर मात्र आप अपने मोबाइल से 2 मिनट में बना सकते हैं। बस ईद मुबारक पोस्टर बनाए रखने के लिए आपको हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा। इसके साथ साथ ही मैं यहां पर आपको एक वीडियो भी दूंगी जिसके सहायता से आप बहुत आसानी से अपनी फोटो का ईद मुबारक पोस्टर बना सकते हैं। तो चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं जानते हैं कि Eid Mubarak poster kese bnaye।
यह भी पढे:– लड़कियो में बात करने वाले ऐप
Eid mubarak poster bnane ke liye kya kare
मात्र 2 मिनट में ईद मुबारक पोस्टर बनाने के लिए आपको से पहले कुछ चीजों को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है। ताकि आप जो पोस्टर बना रहे हैं उस समय आपको दिक्कत ना आए। दोस्तों सबसे पहले मैं आपको दिखा देती हूं कि हम किस प्रकार का पोस्टर बनाने वाले हैं।

दोस्तों हम इस प्रकार का एक ईद मुबारक पोस्टर बनाने वाले हैं। दोस्तों मैंने सभी चीजें डाउनलोड करने के लिए आपको उन चीजों के नीचे डाउनलोड लिंक दिया है। आप डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक करके सभी चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं।
Background image
ek photo
PicsArt ( photo editing app)
#1Background image :–दोस्तों बैकग्राउंड इमेज लेने के लिए आप क्रोम ब्राउज़र के ऊपर सर्च करें ईद मुबारक बैकग्राउंड पोस्टर। वहां पर आपको बहुत सारे सुंदर-सुंदर ईद मुबारक पोस्टर मिल जाएंगे। अलावा मैंने यहां पर आपको जो पोस्टर दिया है आप उस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं कि नीचे जो आपको डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा है इससे आप जो पोस्टर मैंने ऊपर लगा रखा है उस प्रकार का पोस्टर आप डाउनलोड कर पाएंगे।

Ek photo :– यदि आप पोस्टर के ऊपर अपनी खुद की फोटो लगाना चाहते हैं तो आपको अपनी एक फोटो सेलेक्ट करनी है। फोटो ईद मुबारक पोस्टर पर अपनी फोटो लगाने के लिए हमें अपनी फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करना पड़ता है। यह ध्यान रखें कि आप जिस भी फोटो का चुनाव कर रहे हैं वह फोटो प्लेन बैकग्राउंड के अंदर हो। जब भी आप फोटो का बैकग्राउंड रिमूव करें या नहीं अपनी फोटो की पीएनजी बनाएं तब आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए।
Photo editing app :– दोस्तों अपनी फोटो का पोस्टर बनाने के लिए आपको एक फोटो एडिटिंग ऐप की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी। और बेस्ट फोटो एडिटिंग ऐप कि अगर हम बात करें तो आप PicsArt app का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारी फैसिलिटी से मिल जाती है तो आपको कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती एक ऐप के अंदर आप मनचाहा eid Mubarak poster पोस्टर बना सकते हैं।
Eid Mubarak poster kese bnaye
दोस्तों ईद मुबारक पोस्टर बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और साथ ही साथ जहां पर आपको कुछ भी समझ में ना आए तो मैंने नीचे एक वीडियो का लिंक दिया है। आप उस वीडियो का सहारा ले सकती है उस वीडियो के अंदर मैंने आपको पूरी की पूरी प्रोसेस बताई है कि आप किस प्रकार से पोस्टर बना सकते हैं।
eid mubarak poster step
step1:– सबसे पहले फोटो एडिटिंग ऐप PicsArt डाउनलोड करें और ओपन करें।
step 2 :– आपको एक (+) का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और edit a photo के बटन पर क्लिक करें।

step 3:– अब उस background को सिलेक्ट करें। जिस बैकग्राउंड को आपने डाउनलोड किया है।
Step4:- अभी यहां पर आपको नीचे की तरफ add a photo का बटन दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करके उस फोटो का चुनाव करें जो आप poster मैं लगाना चाहते हैं।
step 5:–अब आपको उस फोटो के नीचे एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा। Remove background उस पर क्लिक करके अपनी फोटो का बैकग्राउंड हटा ले। अब जिस corner में जहां जैसे आप लगाना चाहते हैं वहां पर सेट कर दे।
Step 6:– नीचे की तरफ आपको एक text का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके अंदर आप फोटो के अंदर अपना नाम ,अपनी आईडी, अपने फोन नंबर जो भी जानकारी आप देना चाहते हैं, वह लिख सकते हैं।

step7:– दोस्तो आपका ईद मुबारक पोस्टर बनकर तैयार हो चुका है । ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ।आप उसे गैलरी में बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Final word :– दोस्तों देखा आप सभी लोगों ने ईद का पोस्टर बनाना कितना आसान है। ईद के पोस्टर को बनाने के लिए लोग पैसे खर्च करते हैं ।उस ईद के पोस्टर को आप अपने मोबाइल की सहायता से मात्र 2 मिनट में तैयार कर सकते हैं। यहां पर मैंने आपको बहुत ही आसान स्टेप बताएं हैं जिसकी सहायता से आप ईद का मनचाहा पोस्टर बना सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी फोटो भी इसमें लगा सकते हैं।
Join My telegram
Join My Whatsapp
Abdulqayyum
Edul adha ke liye dua karen
125868