4g ko 5g me kaise badale: नमस्कर दोस्तो, MPowerGlobal.com में आपका स्वागत है। दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इंडिया में 5G लॉन्च हो चुका है धीरे-धीरे भारत में 5G पूरे देश में फैलता जा रहा है। अगर आपके पास 4G मोबाइल है, तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या आपके मोबाइल में 5जी इंटरनेट काम करेगा क्या आपके 4g फोन में 5g इंटरनेट चल सकता है। इन्हीं सभी सवालों के जवाब हम आज की इस पोस्ट में जानेंगे और हम कैसे 4G मोबाइल में 5G सिम चला सकते हैं चलिए जान लेते हैं:
दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि jio 4g के बाद इंडिया में 4G इंटरनेट की लहर आ चुकी है और हर किसी युवा के पास आप कम से कम एक 4G मोबाइल है। और कंपनियों ने 2 साल पहले से ही 5g enabled मोबाइल फोन उतारना शुरू कर दिया था। भारत में भी अब 5जी इंटरनेट लॉन्च हो चुका है अब लोग 5G network इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।
क्या 4G mobile में भी चलेगा 5G net?
दोस्तो, यदि आपके पास 4g इनेबल्ड डिवाइस (smartphone) हैं। और आप चाहते हो की अपने 4g smartphone में 5g इन्टरनेट चलाना है। तो हम आपको बता दें कि जैसे कि आपने 4G मोबाइल खरीदा है तो इस मोबाइल में नेटवर्किंग (networking) के लिए 4G bands का इस्तेमाल किया गया है। 5G internet के लिए आपके मोबाइल में 5G बैंड होने चाहिए लेकिन भारत में अभी 5जी इंटरनेट का इंट्रा फेक्चर 4G इक्विपमेंट्स पर हो रहा है तो इस आधार पर आप 4G मोबाइल में 5जी इंटरनेट तो चला नहीं सकते लेकिन काफी हद तक आपकी 4G की स्पीड बढ़ जाएगी। और आपके 4G मोबाइल में 5G सिम चलेगी लेकिन वह 4G की फुल स्पीड से ही चल पाएगी।
4g mobile को 5G में कैसे बदले?
4g mobile ko 5g me kaise badale: दोस्तों आज भारत में बहुत से लोगों के पास में सिर्फ 4G मोबाइल ही है, तो ऐसे में हम आपको बता दें अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, कि आप के 4G मोबाइल को 5G में बदलवा दे। दोस्तों अपने 4G मोबाइल को 5G में बदलने के लिए सबसे पहले 4G बैंड के साथ में 5G बैंड भी होने जरूरी है ताकि आपका मोबाइल में 5G सपोर्ट हो पाए लेकिन एक पहले से बने हुए मोबाइल में ऐसा करना बहुत महंगा पड़ता है, जो कि आम आदमी के बस में नहीं होता इसलिए बेहतर ऑप्शन यही होता है कि आप नया 5G सपोर्टेड मोबाइल ही खरीद लें। आप पुराने 4G मोबाइल को 5G में नहीं बदल सकते हैं।
4G सिम कार्ड को 5G में कैसे बदलें?
दोस्तों यदि आपके पास 5G मोबाइल है और आप चाहते हैं कि आप 5जी इंटरनेट का मजा लें तो ऐसे में आपके पास जो सिम है उसको 5G में upgrad करना होगा। 5g में अपडेट करने के लिए आपको अपने रिटेलर से 5G सिम लेकर आने होगी या फिर अगर आपके पास पहले से 4G सिम है तो उसमें 5G रिचार्ज करवा कर आप सीधे ही 5G का आनंद ले सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तो इस पोस्ट में हमने जाना हैं की 4g mobile को 5G 100 फोल्डिंग मोबाइल कैसे करें और अगर आपके पास 4G सिम कार्ड है तो उसको 5G सिम कार्ड में कैसे अपग्रेड किया जाता है। क्या 4G बैंड को हटाकर 5G बैंड में लगाया, यह सारी बातें हमने इस पोस्ट में जानी अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई तो हमें कमेंट करके जरूर उत्साहित करें धन्यवाद।
Mere phone 4g ha to 5g nhi ho rha ha to 5g keise kre
aapke city me kya 5g aagya hai
5g unlimited data chalana hai
Mera phone 5 g me keise badale ga
Hii mere phone ko 5G karvana hai main Vicky Kumar aapse request karta hun
Mera 4 g mobile h usko 5g karna h
4g internet ko 5g ma Kasi kar
4g internet ko 5g me Kasi kare
Siyaramshukla pandit
4g sim ko 5g kayse banye