रविवार, सितम्बर 15, 2024

15 अगस्त के मौके पर अपने दोस्तों को भेजिए प्यारी शायरियां, Independence Day Shayri ,Quotes

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा दिन है जिस दिन हम एकता और स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं. स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाते हैं. स्वतंत्रता दिवस का संदेश यह है कि हमारा देश एकता और गौरव के साथ आगे बढ़े और उज्जवल रूप से चमकता रहे. 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों की याद दिलाता है. हमें अपने देश की एकता और अखंडताओं बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए. आप भी 15 अगस्त के मौके पर अपने रिश्तेदारों और अपने दोस्तों को अगर दिल छू जाने वाली प्यारी शायरियां भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए स्वतंत्रता दिवस या independence day पर कुछ latest Quotes, shayri लेकर आए हैं.

15 अगस्त Independence Day Shayri ,Quotes

मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए ,
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बांध रखा सर पे तिरंगा कफन के लिए ।।
Happy Independence Day 2024!

वतन की मोहब्बत में खुद को तपायेंगे,
जहां जरूरत होगी अपनी जान लुटायेंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है प्यारा,
इसे हम नहीं मिटने देंगे, दुश्मनों से बचायेंगे।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।

 वीरों के बलिदान को याद रखें,
उनके नक्शेकदम पर हम भी चले,
भारत मां की सेवा में सदा रहें,
यही संदेश हम हर दिल में भरें।
Happy Independence Day 2024!

अंगारा जल पड़ा है अब सीने में
दुश्मनों के छक्के छुड़ा जायेंगे
इस गर्म लहू के धधकती आग में
उनके सारे अरमान मुरझा जायेंगे ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।

हम बलिदानों के आदी है,
उस हिन्द के फौलाद हैं।
जिस माटी में थे जन्मे भगत सिंह,
हम उस माटी के औलाद हैं ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।

ये जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है।
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।

दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !Happy Independence day

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है

निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है

Happy Independence Day !

 फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

जहा इंसानियत को पहला दर्जा दिया जाता है
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

न पूछो ज़माने को
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है !
स्वतंत्रता दिवस की बधाई !

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024 !

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !

Happy Independence Day 2024 !

भारत मां तेरी गाथा
तेरी है सबसे ऊंची शान
शीश झुकाएं सब तेरे आगे
सब दें तुझे सम्मान
भारत मां की जय !
Happy Independence Day 2024 !

 हर जगह फूल खिलाएं इस धरती पर स्वर्ग लाए
आओ हम सब गले लगे, साथ मिलकर स्वतंत्रता का पर्व मनाएं

Happy Independence Day!

दोस्तों आपको हमारी शायरी पसंद आई है तो देशभक्ति के लिए भारत माता की जय कमेंट कीजिए.



WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

संबंधित पोस्ट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट