शनिवार, अप्रैल 20, 2024

Photo खींच कर answer बताने वाला scanner app

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
- विज्ञापन -

दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका mpowerglobal.com

आपको भी गणित से डर लगता है क्या आप भी गणित जैसे कठिन विषय से घबराते हैं तो दोस्तो आपको अब से गणित जैसे कठिन विषय से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है| क्योंकि आज की पोस्ट मैं उन सभी स्टूडेंट के लिए लेकर आई हूं जो किसी न किसी रूप में math से जुड़े हुए हैं और वह बहुत ही आसानी से मात्र photo khinch kar answer batane wala app se अपनी गणित से जुड़ी सभी समस्याओं को सॉल्व कर सकते हैं और उसका एक बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
तो आज की है पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में मैं आपको बहुत ही बेहतरीन Photo खींच कर answer बताने वाला question scanner app के बारे में बताने वाली हूं| जो आपके लिए बहुत फायदे मंद साबित होगी । इसके इस्तेमाल करके आप math यानी गणित के अंदर महारत हासिल कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पड़ता।

- Advertisement -

दोस्तों जब से टेक्नोलॉजी आई है तब से मार्केट में रोज नए नए फोटो से सर्च करने वाला ऐप आते रहते हैं| जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपनी math से संबंधित , किसी भी विषय से संबंधित समस्याओं को सॉल्व कर सकते हैं| लेकिन आज की पोस्ट के अंदर मैं उन सब में से आपको बेहतरीन ऐप के बारे में बताने वाली हूं जिनको इस्तेमाल करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होगी और आप बहुत ही आसानी से उनका इस्तेमाल करके अपने मैथ से जुड़ी समस्याओं को सॉल्व कर सकते हैं क्योंकि इन एप्स को हमने बहुत ही रिसर्च करने के बाद में आपके लिए ढूंढा है तो अगर आपको कोई अच्छा सा math solving app डाउनलोड करना है तो हमने यहां पर बहुत सारी लिस्ट बनाई है| जिनमें से जो भी आपको अच्छा लगे आप उनका इस्तेमाल करके अपनी गणित से संबंधित समस्याओं का हल कर सकते हैं|हमने यन्हा पर उन एप्स की आपको लिस्ट दी है वह ना कि केवल एक स्टूडेंट के लिए काफी फायदेमंद है हर एक व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जो math से जुड़े हुए हैं चाहे वह स्टूडेंट टीचर हो या वह व्यक्ति जो किसी compition exam की तैयारी कर रहा है सब के लिए बहुत ही फायदेमंद ऐप होने वाले हैं।

plz subscribe my channel

#1 photomath

Photo math mobile camera se ganit ke swal

अगर आप कोई भी स्टूडेंट है, टीचर है या फिर किसी भी compition exam की तैयारी कर रहे हैं तो यह photo math एप बहुत ही फायदेमंद होने वाला है |क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसान तरीके से Math problems को सॉल्व कर सकते हैं इस ऐप के अंदर आपको बहुत सारी function मिलते हैं| जिसकी सहायता से आप अपने मोबाइल में किसी भी कैमरे से कोई भी mathematics questions को स्कैन कर सकते हैं। यह जो ऐप है सिर्फ एंडॉयड मोबाइल के लिए नहीं बल्कि iphone के लिए भी बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसका इस्तेमाल आप iphone में भी कर सकते हैं इस ऐप को आप गूगल प्ले रेटिंग में जब देखेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। वहां पर देख पाएंगे कि इस ऐप को 4.5 ⭐ मिले हैं तो आप यह सोच सकते हैं कि यह एक कितना अच्छा app है।


#2 Mal math

अगर हम math solve app की लिस्ट में अगर जाए तो malmath सबसे बेस्ट ऐप है इस लिस्ट के अंदर। अगर आप किसी ऐसे ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपकी गणित से संबंधित सभी समस्याओं को सॉल्व कर दे तो उसके लिए आप mal math ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप को कोई भी व्यक्ति यूज कर सकता है क्योंकि यह भी एक ऐसा ऐप है जिस को इस्तेमाल math से संबंधित सभी समस्याओं को सॉल्व कर सकते हैं| इस ऐप को यूज करके आप जान सकते हैं कि आप जिस मैथ्स प्रॉब्लम को सॉल्यूशन करना चाहते हैं| या solutions करने की कोशिश कर रहे हैं। इस ऐप की सहायता से आप बहुत ही आसानी से integrals, Derivatives, Logarithm, equation, algebra, से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का बहुत ही आसानी से समाधान पा सकते हैं।

#3 Wolframalpha

Walfremalfa math camera se khinch kr answer

स्टूडेंट गणित के कठिन सवालों को देखकर उनसे दूर भागने लगते हैं और इसके कारण वह गणित में कमजोर हो जाते है। इसका मेन कारण यह भी होता है कि उन्हें पूर्ण रूप से गाइडेंस नहीं मिल पाती ।इसके कारण कभी बच्चे math को समझ ही नहीं पाते तो दोस्तों अब इसमें चिंता की कोई बात नहीं है आपको google play store पर wolframalpha ऐप बहुत ही आसानी से मिल जाएगा जिसके जरिए आप बड़ी से बड़ी संख्या में किसी भी प्रकार की गणित से संबंधित समस्या को इस ऐप की सहायता से सॉल्व कर सकते हैं आप इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद में आपको एक छोटा सा स्केनर का ऑप्शन दिखाई देता है उसके अंदर scanner को आपको अपने प्रॉब्लम के ऊपर लेकर जाना होता है और उसको स्कैन करने के बाद में कुछ ही मिनटों में यह आपको उस प्रॉब्लम का सलूशन दे देता है|

#4 maple calculation

यदि आप किसी अच्छी post यानी compition exam की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप किसी हाई स्कूल एंड यूनिवर्सिटी लेवल के मैथ क्वेश्चन को सॉल्व करना चाहते हैं तो यह अप आपके लिए बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी किसी भी प्रकार के प्रश्न का उत्तर ढूंढ सकते हैं । Math calculator की सहायता से आप बहुत ही आसानी से विश्व लाइन ग्राफ ऑफ 2D एंड 3D एक्सप्रेशन जैसे पिक्चर देखने को मिलते हैं जो किसी भी math app मैं होना बहुत ही जरूरी है इस ऐप में आपको यह तो फैसेलिटीज मिलेगी ही मिलेगी साथ-साथ आपको इस ऐप के अंदर बेहतरीन hand writing एंड typist फीचर भी देखने को मिलेंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी math problem को कैमरे से फोटो लेकर भी सॉल्व कर सकते हैं इस ऐप में जितने भी आपको पिक्चर उपलब्ध करवाए गए हैं उन सब में बेस्ट मुझे लगा कि यह एप offline features है जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट की सहायता से भी किसी भी प्रॉब्लम का solution बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

#5 Math scanner

Math scanner android mobile app - mpower global

दोस्तों यह भी एक मैथ से जुड़ी हुई समस्याओं को सॉल्व करने के लिए बहुत ही बेहतरीन है पर जो आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में मिल जाएगा अगर आप प्लेस्टोर में मैथ स्कैनर्स से सर्च करेंगे तो आपको यह बहुत ही आसानी से मिल जाएगा आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी बहुत ही आसानी से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो यह प्रोसेसिंग में दो से 3 मिनट लेता है इसके बाद में आप उस प्रॉब्लम को स्कैन कर सकते हैं जिसका solution पाना चाहते हैं इसके साथ-साथ आप उसकी फोटो भी खींच सकते हैं और उसके बाद में डायरेक्ट इस ऐप में खोल सकते हैं चाहो तो जहां तक उस प्रॉब्लम का को सलूशन चाहिए वहां तक उस प्रॉब्लम को आप cut कर सकते हैं इसके बाद में यह एक मात्र कुछ ही सेकेंड के अंदर उस प्रॉब्लम से जुड़ी समस्याओं को आपके सामने समाधान कर देता है और किस प्रकार से उस समस्या का समाधान हुआ वह भी आपके सामने रख देता है।

#6 Socratic by Google

Socratic by Google app mpowerglobal

Socratic by Google ऐप उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो किसी कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं इस ऐप की सहायता से आप किसी भी तरीके के हिंदी, इंग्लिश, मैथ या उनसे संबंधित कोई भी सवाल जिसका सॉल्यूशन आप पाना चाहते हैं इस ऐप की सहायता से बहुत ही आसानी से पा सकते हैं। यह एक बहुत ही आसानी से आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आपको सीधे प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर Socratic by Google को सर्च करना है और इसे डाउनलोड कर लेना है। जैसे कि आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं वैसे यह आपके सामने एक कैमरा खुल जाता है और आपको उस प्रॉब्लम को चाहे वह मैथ्स रिलेटेड हो जाए हिंदी से रिलेटेड हो जाए इंग्लिश से रिलेटेड हो फोटो की सहायता से उस समस्या को स्कैन करना है और उसके कुछ ही मिनटों के बाद में आपको उस प्रॉब्लम से संबंधित समस्या का समाधान मिल जाएगा। हना दोस्तों एक बहुत ही बढ़िया ऐप जो 2 मिनट में आपकी सभी समस्याओं को सुलझा दे।

#7 Microsoft math solver

Microsoft math problem solving app mpowerglobal.com

दोस्तों बेस्ट math app solution ऐप की लिस्ट में सातवें नंबर पर और आखिरी हमारा ऐप हैMicrosoft math solver। यह ऐप अन्य ऐप की तरह ही गणित से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाने में मदद करता है यह भी एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है इसकी सहायता से भी आप बहुत ही आसानी से गणित से संबंधित सभी समस्याओं को सॉल्व कर सकते हैं, उसे स्कैन कर सकते हैं। और उस समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यह app आपको बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

निष्कर्ष:-इस प्रकार दोस्तों पोस्ट में हम नहीं है जाना कि आप किस प्रकार से गणित से जुड़ी समस्याओं को फोटो खींचकर सुलझा सकते हैं और एक बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर जो बेहतरीन ऐप की लिस्ट उपलब्ध करवाई है वह अन्य ऐप के मुकाबले काफी शानदार है जिससे आपको बेहतरीन रिजल्ट मिल सकते हैं आप इनमें से किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके मुश्किल से मुश्किल गणित से जुड़ी समस्याओं को सुलझा सकते हैं। साथ साथ ही फोटो खींचकर मैथ से जुड़ी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

यह भी पढ़े

किसी दूसरे की फोन कॉल अपने फोन में कैसे सुने

लड़कियों से video call करने वाला ऐप

कितनी भी call पर बात क्यों ना करलो आपका फोन बिजी नहीं बताएगा

fake number से call कैसे करें


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

संबंधित पोस्ट

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

नई पोस्ट

क्या आप भारतीय हैं?

Instagram Logo